Entertainment

Gadar 2 Film Review :एक्शन और डायलॉग से भरपूर फिल्म

Share with love

Last Updated on 2 years by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों ,सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म ग़दर 2 की चर्चा तो आप ने ज़रूर सुनी होगी। ये पूरी दुनिया में 11 August 2023 को रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म इस साल की बड़ी हिट साबित हुई है.

Introduction

Gadar Film अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्ट की गयी, सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर मूवी है, जो की 2001 में रिलीज़ हुई थी। इसे उस समय काफी पसंद किया गया था. Gadar 2 Movie इसी फिल्म की sequel है।

Gadar 2 Film में सनी देओल ,अमीषा पटेल ,उत्कर्ष शर्मा ,मनीष वधवा लीड रोले में हैं.अगर आप भी ग़दर 2 फिल्म देखने की सोच रहे है तो ये Review आप के लिए मददगार साबित हो सकती है।

MovieGadar 2
Released on11 th अगस्त 2023
Directed byअनिल शर्मा
Actorsसनी देओल,अमीषा पटेल, उत्‍कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, गौरव चौपड़ा व अन्‍य
GenreAction -Drama
CertificateU/A
Duration2H 45M
Budget60 crores INR
Producers Anil Sharma, Kamal Mukut
Distributed byZee Studios
Gadar 2 Film Details

Gadar 2 रिलीज़ डेट

ग़दर 2 Film सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। 22 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद वो फिल्म आखिर कार आ ही गयी जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था। ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में सनी देओल धमाल मचाते नज़र आ रहे हैं।

कास्ट ऑफ़ Gadar 2

ग़दर 2 में एक पर एक धुरंधर अभिनेता कास्ट किये गए है ,उनका नाम और किरदार इस प्रकार है-

  • सनी देओल
  • अमीषा पटेल
  • उत्कर्ष शर्मा
  • मनीष वधवा
  • सिमरत कौर
  • लव सिन्हा
  • गौरव चोपड़ा
  • मीर सरवर
  • नीलोफर
  • डॉली बिंद्रा
  • राकेश बेदी
  • मुश्ताक खान
  • रूमी खान
  • सज्जाद दिलफ़रोज़
  • अनिल जॉर्ज
  • रोहित चौधरी
  • मधुमती कपूर
  • राजेश खेरा
  • आमिर नाइक
  • शान कक्कर

ग़दर 2 की कहानी

फिल्म की कहानी सनी देओल ,अमीषा पटेल , और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा की है ,जो की हंसी ख़ुशी अपना जीवन यापन कर रहें। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है ,ऐसे में तारा सिंह (सनी देओल ) को अपने बेटे जीते जोकि पकिस्तान पहुँच जाता है को लाने पाकिस्तान जाना पड़ता है।

वहाँ उसका सामना पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल से होता है, जो की तारा सिंह से से खुन्नस खाये बैठा हुआ है ,क्योंकि तारा सिंह सकीना को भारत लेकर आ गया था। तारा सिंह जीते को भारत लाने में सफल हुआ या नहीं ,ये तो आपको मूवी देखने पर ही पता चलेगा।

फिल्म का पहला हाफ काफी slow है। फिल्म की शरुआत पिछले फिल्म (ग़दर ) के रिकैप दिखाने से होती है। फिर इसके बाद काफी dramatic तरीके से नयी फिल्म की कहानी शरू होती है। फिल्म के पहले हाफ में एक्शन काफी कम है,इसलिए आपको उतना मज़ा नहीं आये गा।

ग़दर 2 फिल्म का डायरेक्शन

ग़दर 2 फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा जी ने किया है। पिछली फिल्म (ग़दर ) की तुलना में इस फिल्म का डायरेक्शन काफी ढीला है। वे डायरेक्शन में कुछ नयापन नहीं ला सके हैं.सीन काफी पुराने मालूम पड़ते हैं। फर्स्ट हाफ में फिल्म की कहानी भी कमज़ोर लगती है।

कुल मिलाकर कहें तो हम कह सकते हैं की ग़दर फिल्म की तुलना में ग़दर 2 का डायरेक्शन औसत दर्जे का है। सनी देओल को छोड़ कर बाकी एक्टर का काम कोई ख़ास नहीं है। पूरी फिल्म सनी देओल के कंधे पे टिकी नज़र आती है।

ग़दर 2 फिल्म में एक्टिंग

फिल्म में सबसे ज़बरदस्त एक्टिंग सनी देओल की है। उन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग से तारा सिंह के किरदार को जीवंत कर दिया है।पिछली ग़दर मूवी की तरह ही सनी देओल ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने किरदार को निभाया है।

66 साल के उम्र में भी उनकी फिटनेस कमाल की है। उनकी डायलॉग डिलीवरी,अमीषा संग उनका रोमांस और उत्कर्ष शर्मा संग मस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है।

बाकी सितारे अमीषा पटेल ,उत्कर्ष शर्मा,मनीष वाधवा की एक्टिंग भी ठीक ठाक है । villain के रूपप में मनीष वाधवा ने भी अपना काम बखूबी निभाया है।

एक्शन और डायलॉग से भरपूर फिल्म

फिल्म का पहला हाफ काफी स्लो है। कहानी काफी धीरे धीरे आगे बढ़ती है। इस हिस्से में एक्शन की कमी है। इंटरवल आते आते फिल्म दमदार होने लगती है।

ग़दर 2 फिल्म का सेकंड हाफ एक्शन और डायलॉग से भरपूर है। सेकंड हाफ में वाकई में हमें महसूस होता है की हम ग़दर फिल्म देख रहे है। सनी देओल और जीते जिस तरह से अपने आप को पाकिस्तानी फौजी और जनरल हामिद मीर का सामना करते हुए दिखाई देते है ,वह देखकर दिल खुश हो जाता है।

सेकंड हाफ में एक से बढ़कर एक दमदार सीन हैं। ये सीन आपको बांध कर रखती है। पिछले ग़दर फिल्म में सनी देओल ने हैंड पंप उखाड़ दिया था.इस ग़दर 2 फिल्म में वह उससे भी आगे के लेवल पर चले गए हैं। उत्कर्ष शर्मा और सनी देओल जोड़ी ने काफी कमाल का परफॉरमेंस दिया है। सनी देओल ने इस फिल्म में अपनी जान फूँक दी है।

ग़दर 2 का ट्रेलर

Gadar 2 Trailor

ग़दर 2 फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ग़दर 2 फिल्म 11 अगस्त से लेकर आजतक( दिनांक -13.09.2023 ) तक बीते 33 दिनों में वर्ल्डवाइड 516 करोड़ रुपये कमाई कर चुकी है। आगे उम्मीद है की फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।

Conclusion

ग़दर 2 फिल्म एक बेहतरीन एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसे सपरिवार देखा जा सकता है। ये फिल्म चूंकि पिछली ग़दर मूवी की सीक्वल है,इसलिए इससे इसकी तुलना होना जायज़ है।

सनी देओल की एक्टिंग दमदार है। दुसरे एक्टर्स ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्मा का म्यूजिक अच्छा है।

दोस्तों मेरे ऊपर अपना स्नेह व् प्रेम बनाये रखे। यह रिव्यु आप को पसंद आया हो तो उसे ज़रूर लिखे और शेयर कर दे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *