Digital Marketing

Digital Marketing Course: Ignite Your Success!

Last Updated on 2 weeks by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तो इंटरनेट ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है, ऐसे में हमें भी डिजिटल होना जरूरी है, इस लिए मैं इस लेख में Digital Marketing Course के बारे में बताने जा रहा हूं, तकी आप इसे पूरी तरह से avgat हो सके.

Digital Marketing Course की बात आती है तो लोगों के मन में यह शंका रहती है कि ये बहुत महंगे होते हैं, परंतू आपको घबराने की जरूरत नहीं है गूगल आपको फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ऑनलाइन करवतीहै। इस लेख मेंइससे जुडी सारी जानकरी जैसे की कोर्स का नाम अवधि पात्रता प्रमाणपत्र सभी कुछ विस्तार से बताने वाला हूं।

Digital Marketing क्या है?

ऑनलाइन या इन्टरनेट के माध्यम से किसी भी प्रकार के Products अथवा Services का प्रचार प्रसार एवं प्रोत्साहन करने की प्रक्रिया को ही Digital Marketing कहा जाता है. इसे आप एक प्रकार की कला (Art) और योजना (Strategy) कह सकते हैं! जिसका उपयोग कर ऑनलाइन मार्केटिंग किया जाता है!

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्यों जरूरी है?

जमाना बदल चुका है, पहले कंपनियां पोस्टर, ब्रोशर, टीवी विज्ञापन, के द्वार अपने उत्पाद को बढ़ावा देती हैं, इसमें बहुत ज्यादा पैसा और समय लगता था.

लेकिन आज डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा काम समय और खर्च में कंपनी अपने प्रोडक्ट को टारगेट ऑडियंस तक दिखा सकती है।

Digital Marketing Course करके आप एक अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं,और अगर आपका बिजनेस है तो इसको भी ऑनलाइन प्रमोट करके बढ़ावा दे सकते हैं।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि Digital Marketing Course उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो कुछ बड़ा करना चाहते हैं हैं

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से और कैसे करें?

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां से आप फ्री में अंग्रेजी भाषा या हिंदी भाषा में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। ये वेबसाइट हैं गूगल, सेमरश, उडेमी, लिंक्डइन, कोर्सेरा, एडेक्स इन सभी वेबसाइट पर फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कि बारिकी से जानकारी बहुत ही सरल भाषा में दी जाति है 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के फायदे

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के कई फायदे हैं,नीचे कुछ लाभ का जिक्र कर रहा हूं।

  1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपके पास काई विकल्प खुल जाते हैं
  2. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के साथ-साथ अपना डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलकर बिजनेस करने का भी मौका होता है.
  3. फील्ड में सैलरी भी अन्य जॉब की अपेक्षा ज्यादा रहती है
  4. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद कोई व्यक्ति जॉब नहीं करना चाहता है तो वह फिल्म करके भी अच्छा पैसा बना सकता है
  5. नहीं चिजेन सिखाने को मिलाती हैं
  6. Digital Marketing Course करके अच्छी बिजनेस स्ट्रैटेजी बना सकते हैं
  7. इस कोर्स को करने के बाद सोशल मीडिया मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग जैसी रणनीति के बारे में भी जानकारी मिलती है

who can do digital marketing course-डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कौन कर सकता हैं।

  • कोई भी वयक्ति जो 12th पास हो ,वह Digital Marketing Course कर सकता है।
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए बेसिक कोप्म्पुटर का नॉलेज होनी चाहिए।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

डिजिटल मार्केटिंग के कई प्रकार हैं में से किसी एक प्रकार का कोर्स अपने लिए चुस कर सकते हैं

  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Pay-per-Click (PPC)
  • Social Media Marketing
  • Mobile Marketing
  • Marketing Analytics
  • Content Marketing
  • Email Marketing
  • App Marketing

Digital Marketing Course Syllabus

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के लिए हमें इसका सिलेबस भी जानना अत्यंत आवश्यक है। यूँ तो अलग अलग संस्थानों में अलग अलग सिलेबस फॉलो किया जाता है ,पर कुछ कॉमन टॉपिक्स का ज़िक्र मैं यहाँ पर कर रहा हूँ।

Introduction to Digital MarketingSearch Engine OptimizationSearch Engine Marketing
WordPress CMS SetupMobile MarketingIntroduction to CRM
Email MarketingSMS MarketingWeb Analytics
BloggingPay Per ClickGoogle AdSense
Google AnalyticsAffiliate marketingContent Marketing
YouTube advertisingSocial Media MarketingSearch Engine Marketing

डिजिटल मार्केटिंग जॉब में किस पोजीशन पर जॉब मिलती है?

  • Web Developer
  • Web Designer
  • Copywriter
  • Analytics Manager
  • Digital Marketing Manager
  • PPC Search Manager
  • SEO Manager
  • Web Manager
  • Social Media Manager
  • Ecommerce Manager
  • Email Marketing Manager
  • Digital Agency Account Manager
  • Sales Director

Free डिजिटल मार्केटिंग कोर्स हिंदी में

दोस्तों अभी तक हमने जाना की डिजिटल मार्केटिंग कोर्स क्या है, यह कितने प्रकार के होते हैं, अब हम जानते है, उन सभी प्लेटफार्म के बारे में जो फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कराते है। इन सभी वेबसाइट में हम सबसे पहले गूगल के बारे में जानते है। फ्री गूगल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करें –

Free Digital Marketing Course from Google

Course NameDuration
Fundamentals of Digital Marketing40 Hours
Get a Business Online3 Hours
Make Sure Customers Find You Online4 Hours
Promote a Business With Online Advertising3 Hours
Expand a business to Other Countries1 Hours
Connect With Customers Over Mobile2 Hours
Promote a Business With Content3 Hours
Understand Customers Needs and Online Behaviours1 Hours
How to Enhance and Protect Your Online Campaigns7 Hours
Customer Segmentation and Prospecting10 Hours
Content, Advertising & Social IMC8 Hours
Marketing in a Digital World9 Hours
What Is Social9 Hours
Marketing Analytics10 Hours
Understanding the Web4 Hours
Host a Design Thingnikgn Workshop15 Hours
Use Digital Tools for Everday Tasks7 Hours
Google Ads Search3 Hours
Google Ads Display2 Hours

Official वेबसाइट: https://learndigital.withgoogle.com/digitalgarage/

Kashif Rahman

My name is Kashif Rehman. I am interested in topics related to blogging, digital marketing, WordPress SEO, technology, internet and computers, travel and foods. There are many good blogs written in English language, but there is a huge lack of quality content in Hindi. Keeping this in mind, I have started this blog in January 2023. For more information see the About Me page.

3 thoughts on “Digital Marketing Course: Ignite Your Success!

  • Mitsue Lebrecque

    I am curious to find out what blog system you’re using?

    Reply
  • Evan Edleston

    I enjoyed reading this post. It’s concise yet packed with useful information. Thanks!

    Reply
  • Фурнитура для металлических шкафов

    This is my first time pay a visit at here and i am in fact happy to read everthing at alone place.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *