Tiger 3 Unleashed: Movie Review Inside
Last Updated on 5 months by Kashif Rahman
Tiger 3 दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrain Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) लीड रोल में हैं जबकि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कैमियो है और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक झलक भी है।
बहुत समय से सलमान खान और कटरीना कैफ के फैन इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। पहले खबर आयी थी की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। लेकिन आखिर कार ये फिल्म दिवाली के शुभ अवसर पर 12 November को रिलीज़ हो गयी।
Tiger 3 Story
टाइगर 3 की कहानी दो लोगों सलमान खान और कैटरीना कैफ के बारे में है, जो जोया और टाइगर का किरदार निभा रहे हैं। टाइगर एक ऐसे मिशन से घर वापस आता है जो सिर्फ मनोरंजन के लिए था। लेकिन जब वह वापस आता है तो उसकी जिंदगी में एक भूचाल आ जाती है. कहानी में एक और अभिनेता इमरान हाशमी की एंट्री होती है। फिल्म चलती रहती है और इसमें एक छोटा सा किरदार ‘पठान’ नाम का एक अन्य किरदार निभाता है।
टाइगर 3 का पहला पार्ट उतना दमदार नहीं है. फैंस सलमान खान के धमाकेदार अंदाज में आने का इंतजार करते रह जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है. फिल्म के पहले भाग में कैटरीना कैफ के किरदार जोया पर फोकस किया गया है। हम देखते हैं कि कैसे इमरान हाशमी ने एक बुरे आदमी का किरदार निभाया है । कुल मिलाकर, फिल्म की कहानी ठीक-ठाक है लेकिन टाइगर के कद के मुताबिक तो बिलकुल भी नहीं है।
Tiger 3 का Direction
Tiger 3 का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने दिया है ,जो की कई फ्लॉप फिल्म दे चुके हैं। फिल्म की कहानी कमज़ोर है। एक्शन सीन्स भी ठीक से फिल्माया नहीं गया है। टाइगर की इंट्री भी रोमांच पैदा नहीं कर पाती है। दिशाहीन डायरेक्शन साफ़ झलकता है। इस फिल्म में सलमान खान का किरदार काफी कमज़ोर मालुम पड़ता है। लगता है सारा अटेंशन कटरीना कैफ यानी ज़ोया को दिया गया है। शाहरुख़ खान रोल भी कुछ खास नहीं कर पाया है। इस प्रकार हम कह सकते है की मनीष शर्मा फिल्म के साथ कर पाए हैं।
Acting in Tiger 3
फिल्म में सलमान खान ने ठीक ठाक एक्टिंग किया है। कई सीन काफी अच्छे भी हैं। कटरीना ने भी अच्छी कोशिश की है। पर ऐसा नहीं कह सकते की दोनों ने यादगार परफॉरमेंस दिया है। इमरान हाशमी ने विलन का किरददर खूब निभाया है। शाहरुख़ खान की इंट्री कुछ खास नहीं लगी है। वे एजेंट के जगह कॉमेडियन ज़्यादा महसूस हुए है।
फिल्म का नाम | टाइगर 3 |
डायरेक्टर | मनीष शर्मा |
Release Date | 12 November 2023 |
कलाकार | सलमान खान ,कटरीना कैफ,इमरान हाशमी |
Producer | आदित्या चोपड़ा |
Tiger 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी दिवाली डे हिट है। मनीष शर्मा निर्देशीत फिल्म ने पहले दिन अपनी कमाई में 44.50 करोड़ जोड़े थे। नवीनतम रुझानों के अनुसार, टाइगर 3 ने दूसरे दिन 60-62 करोड़ की रेंज में कलेक्शन किया है। यह लगभग 34-39% की वृद्धि है, जो अभूतपूर्व है। सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की फिल्म ने वास्तव में त्योहारी छुट्टियों का बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बॉक्स ऑफिस पर दिवाली धमाका किया है!
टाइगर 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 13: आज दिनांक 25.11.2023 को मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर स्थिर बनी हुई है। फिल्म ने अब तक 427 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ने पहले ही वैश्विक स्तर पर 400 करोड़ क्लब को पार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया था। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट साझा की, क्योंकि फिल्म ने विश्व स्तर पर ₹400 करोड़ क्लब में प्रवेश किया।