What is Computer in Hindi: Complete knowledge
Last Updated on 5 months by Kashif Rahman
Hello friends,आज का हमारा टॉपिक है-“What is computer in Hindi “.इसमें मैं कंप्यूटर के बारे में विस्तार से बतलाने की कोशिश करूँगा। इसलिए कहीं जाए मत, अंत तक बने रहे.
दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है.बिना इसके हम आज जीवन की कल्पना नहीं कर सकते है.आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहाँ कंप्यूटर का का इस्तेमाल न किया जाता हो।
Introduction
दोस्तों,आज की तेज़ रफ़्तार वाली दुनिया में कंप्यूटर हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। ईमेल भेजने जैसे सरल कार्यों से लेकर जटिल वैज्ञानिक सिमुलेशन तक, कंप्यूटर आधुनिक समाज के विभिन्न पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
लेकिन वास्तव में कंप्यूटर क्या है, और यह कैसे विकसित हुआ है? इस लेख- “What is computer in Hindi “में, हम कंप्यूटर की आकर्षक दुनिया, उनके इतिहास, कार्य सिद्धांत, प्रकार, अनुप्रयोग, सामाजिक प्रभाव और भविष्य के रुझानों पर चर्चा करेंगे।
What is Computer in Hindi ?
कंप्यूटर एक Programmable Electronic Device है जो डेटा को प्रोसेस, स्टोर और रेटरीवे कर सकता है। यह प्रोग्राम द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर विभिन्न ऑपरेशन कर सकता है, जैसे अंकगणितीय गणना, तार्किक कार्य और डेटा storage आदि ।
आप इसमें टाइपिंग से लेकर ईमेल भेजने,गेम खेलने,गाना सुनने ,मूवी देखने ,प्रेजेंटेशन बनाने आदि काम आसानी के साथ कर सकते है।
कंप्यूटर विभिन्न रूपों में आते हैं, बड़े मेनफ्रेम से लेकर छोटे हैंडहेल्ड डिवाइस तक, सभी को अलग-अलग कार्य और ज़रूरतों के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए Data को प्रोसेस करता है और desired आउटपुट देता है.इस प्रक्रिया को नीचे दिए गए चित्र में अच्छे से दर्शाया गया है।
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के शब्द COMPUTE से हुई है जिसका अर्थ है गणना करना।ऐसा कहा जाता है कि COMPUTER एक Acronym है जिसका full form ये होता है –
C | COMMONLY |
O | OPERATING |
M | MACHINE |
P | PARTICULARLY |
U | USED FOR |
T | TECHNOLOGICAL & |
E | EDUCATIONAL |
R | RESEARCH |
History and Evolution of Computers
Early Calculating Devices
कंप्यूटर का इतिहास प्राचीन काल से है जब मनुष्य बुनियादी अंकगणितीय गणना करने के लिए अबेकस जैसे सरल उपकरणों का उपयोग करते थे। सदियों से, आविष्कारकों और वैज्ञानिकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे यांत्रिक कैलकुलेटर और प्रारंभिक कंप्यूटिंग मशीनों का विकास हुआ।
The Advent of Modern Computers
कंप्यूटिंग में वास्तविक सफलता 20वीं सदी के मध्य में इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के विकास के साथ आई। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्मित ENIAC (इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कंप्यूटर) को सबसे शुरुआती इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटरों में से एक माना जाता है और इसने डिजिटल कंप्यूटिंग युग की शुरुआत को चिह्नित किया।
The Rise of Personal Computers
1970 के दशक में माइक्रोप्रोसेसर की शुरूआत ने कंप्यूटर उद्योग में क्रांति ला दी। इससे पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का विकास हुआ, जिससे कंप्यूटिंग को व्यक्तियों के लिए सुलभ बनाया गया और लोगों के काम करने और संचार करने के तरीके में बदलाव आया।
How Computers Work
यह समझने के लिए कि कंप्यूटर कैसे कार्य करता है,हमें इसके कंपोनेंट्स के बारे में जानना होगा और यह समझना होगा की यह आपस में कैसे इंटरैक्ट करते हैं.
Hardware
कंप्यूटर के फिजिकल कंपोनेंट्स जिसे हम देख सकते है ,टच कर या छू कर महसूस कर सकते हैं, उसे ही हार्डवेयर कहते हैं. Example के लिए Keyboard ,mouse ,monitor इत्यादि कंपोनेंट्स जिन्हे हम देख सकते है,छू सकते है एवं महसूस कर सकते है।
कंप्यूटर, विभिन्न हार्डवेयर कंपोनेंट्स से मिलकर बने होते हैं, जिनमें सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), मेमोरी, स्टोरेज डिवाइस, इनपुट डिवाइस (जैसे कीबोर्ड,माउस,माइक और स्कैनर आदि ), और आउटपुट डिवाइस (जैसे मॉनिटर,स्पीकर और प्रिंटर) शामिल हैं।
सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, जो निर्देशों को प्रोसेस करने और गणना करने के लिए जिम्मेदार होता है ।
Software and Operating Systems
सॉफ्टवेयर Programs का एक समूह होता है,जिसके ज़रिये से कंप्यूटर किसी भी कार्य को परफॉर्म करते है। सॉफ़्टवेयर से तात्पर्य उन प्रोग्रामों और एप्लीकेशन से है जो कंप्यूटर पर चलते हैं। उदहारण के लिए MS WORD,MS EXCEL ,TALLY ,ANTIVIRUS ,विंडोज ,लिनक्स आदि।
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है –
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर :विंडोज, मैकओएस और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम, सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदहारण हैं। ये कंप्यूटर संसाधनों का प्रबंधन करते हैं और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ इंटरैक्ट करने के लिए USERS के अनुकूल इंटरफेस प्रदान करते हैं।सरल भाषा में कहे तो सिस्टम सॉफ्टवेयर वह सॉफ्टवेयर होता है जो की कंप्यूटर के ओवरआल ऑपरेशन्स को कंट्रोल करता है।
2 .एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर :एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वे प्रोग्राम्स होते है है जो किसी specific टास्क परफॉर्म करने के लिए बनाये जाते है। उदहारण के लिए Tally software, accounting करने के लिए बनाये गए हैं.उसी प्रकार से Photoshop सॉफ्टवेयर photo एडिट करने के लिए इस्तेमाल होते हैं।
Input and Output Devices
इनपुट डिवाइस– users को कंप्यूटर को निर्देश और डेटा प्रदान करने की अनुमति देते हैं। कीबोर्ड ,माउस , स्कैनर, माइक इत्यादि इनपुट डिवाइस हैं. जबकि
आउटपुट डिवाइस -कंप्यूटर के वे डिवाइस जो की प्रोसेसिंग के परिणाम प्रदर्शित या प्रिंट करते हैं,उसे आउटपुट डिवाइस कहते हैं ।मॉनिटर ,प्रिंटर ,स्पीकर इत्यादि आउटपुट डिवाइस हैं.
Types of Computers
कंप्यूटर को उनके साइज ,प्रोसेसिंग पावर ,और एप्लीकेशन के आधार पर कई भागो में बाँटा जा सकता है-
Mainframe Computers
मेनफ्रेम बड़े, शक्तिशाली कंप्यूटर होते हैं जिनका उपयोग मुख्य रूप से संगठनों द्वारा उच्च प्रदर्शन और विश्वसनीयता की आवश्यकता वाले महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के लिए किया जाता है।
Supercomputer
सुपर कंप्यूटर सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर हैं जो मौसम पूर्वानुमान और आणविक मॉडलिंग जैसे गहन वैज्ञानिक और इंजीनियरिंग कार्यों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
Minicomputers
मिनी कंप्यूटर मेनफ्रेम से छोटे लेकिन माइक्रो कंप्यूटर से बड़े होते हैं। वे 1970 और 1980 के दशक में लोकप्रिय थे और बहु-उपयोगकर्ता प्रणालियों के रूप में कार्य करते थे।
Microcomputers or Personal Computer
माइक्रो कंप्यूटर, जिसे आमतौर पर पर्सनल कंप्यूटर के रूप में भी जाना जाता है। सामान्य कंप्यूटिंग कार्यों के लिए व्यक्तियों और व्यवसायों द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे प्रचलित प्रकार है।डेस्कटॉप ,लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि पर्सनल कंप्यूटर के ही उदहारण हैं।
डेस्कटॉप कंप्यूटर
घर और स्कूलों में डेस्क के ऊपर रखा जाने वाला पर्सनल कंप्यूटर डेस्कटॉप कंप्यूटर कहलाता है। आमतौर पर इसके CPU ,MONTOR ,KEYBOARD ,MOUSE अलग अलग होते हैं।
लैपटॉप
लैपटॉप वह कंप्यूटर है जिसे हम लैप यानी गोद में रख कर भी चला सकते हैं.यह बैटरी द्वारा स्वचालित कंप्यूटर है,और इसके सभी कंपोनेंट्स इसके बॉक्स के अंदर ही होते हैं.यह काफी पोर्टेबल होते हैं,जिस कारण इसे एक जगह से दुसरे जगह ले जाना काफी आसान होता हैं।
टेबलेट
टेबलेट एक हैंडहेल्ड कंप्यूटर है जिसकी पोर्टिब्लिटी लैपटॉप से भी अधिक है। इसमें टाइपिंग और नेविगेशन के लिए टचस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता हैं।
Applications of Computers
कंप्यूटर विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग होता है, जिससे हमारे काम करने, सीखने और मनोरंजन करने के तरीके को काफी बदलाव आ गया है। Apple co. का ipad एक टेबलेट है।
Business and Finance
Business World में कंप्यूटर, operations को सुव्यवस्थित करते हैं, वित्त का प्रबंधन करते हैं और संचार की सुविधा प्रदान करते हैं। ये इन्वेंट्री प्रबंधन, डेटा विश्लेषण और ग्राहक सहायता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
Education and Learning
कंप्यूटर ने शिक्षा को बदल दिया है, ऑनलाइन संसाधनों और ई-लर्निंग प्लेटफार्मों के माध्यम से बड़ी मात्रा में ज्ञान तक पहुंच प्रदान की है। वे इंटरैक्टिव शिक्षण को सक्षम बनाते हैं और छात्रों को नए कौशल हासिल करने में मदद करते हैं।
Entertainment and Gaming
फिल्मों और संगीत की स्ट्रीमिंग से लेकर रोमांचक गेमिंग अनुभवों तक, कंप्यूटर ने मनोरंजन उद्योग में क्रांति ला दी है, जिससे मनोरंजन और अवकाश की अनंत संभावनाएं उपलब्ध हो गई हैं।
Scientific Research
वैज्ञानिक अनुसंधान और सिमुलेशन के लिए कंप्यूटर आवश्यक उपकरण हैं। वे जटिल गणनाओं और डेटा विश्लेषण की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे वैज्ञानिक खोजों में तेजी आती है।
Communication and Social Media
कंप्यूटर और इंटरनेट ने संचार में क्रांति ला दी है, जिससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तत्काल वैश्विक कनेक्टिविटी सक्षम हो गई है।
कंप्यूटर के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करें।
Features of Computer
कंप्यूटर के ढेर सारे features /characteristics है ,इनमे से कुछ इस प्रकार हैं-
- Speed : कंप्यूटर के कार्य करने की गति काफी तेज़ होती है.ये बड़ी से बड़ी गणना कुछ ही सेकंड में कर देती है.इसका उपयोग करके हम अपने कार्य की गति को बढ़ा सकते हैं।
- Accuracy : कंप्यूटर अपने कार्य को 100 % एक्यूरेसी के साथ करती है.कंप्यूटर अपने काम को सटीकता के साथ करता है.कंप्यूटर में यूजर जो डाटा एंटर करता है वह उसी आधार पर रिजल्ट डिस्प्ले करता है. अगर यूजर ने गलत डाटा एंटर किया है तो कंप्यूटर भी गलत रिजल्ट ही डिस्प्ले करेगा।
- Automation :कंप्यूटर अपने सारे कार्य Predefined instruction के आधार पे करते हैं इसी को ऑटोमेशन कहते हैं।
- Versatility :Versatility मतलब है कंप्यूटर का इस्तेमाल दुनिया के सभी हिस्सों में ,सभी फील्ड में हो रहा है। एजुकेशन ,साइंटिफिक रिसर्च ,एंटरटेनमेंट फील्ड से लेकर ,बैंकिंग, टिकट बुकिंग आदि सभी कामों में कंप्यूटर का use हो रहा है.
- Storage Capacity :कंप्यूटर में स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है। इसमें टेक्स्ट ,इमेज,ऑडियो,वीडियो डाटा फाइल्स के रूप में स्टोर किये जाते हैं। बाद में इस डाटा को कभी भी इस्तेमाल में है।
- Diligence: कंप्यूटर इंसानो के तरह थकते नहीं हैं। ये लगातार कई कई घंटों तक बिना रुके काम कर सकते है। इसके बावजूद न तो इसके काम करने की क्षमता पर कोई असर पड़ता है ,और न ही काम की accuracy पर कोई फ़र्क़ पड़ता है।
- Reliability :कंप्यूटर द्वारा प्रदान किये गए रिजल्ट पूरी तरह से सही और Reliable होते हैं। स्टोर की गयी डाटा वर्षों बाद भी accurate रहती है।
The Impact of Computers on Society
कंप्यूटर ने समाज के लिए अनेक लाभ और चुनौतियाँ उत्पन्न की हैं। इनमे से कुछ ये हैं –
- Increased Efficiency
- Computers automate tasks, reducing human effort and time.
- Global Connectivity
- Access to Information
- Medical Advancements
- aided scientific research.
Challenges and Concerns
- Cybersecurity Threats:
- Job Displacement
- Digital Divide
Conclusion
तो इस प्रकार से आपने “What is computer in Hindi ” के विषय में भरपूर जानकारी ली.कंप्यूटर ने गणना करने वाले उपकरणों के रूप में अपनी शरुआत की थी और आज आधुनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनने तक एक लंबा सफर तय किया है। इसने हमारे काम करने, सीखने और संवाद करने के तरीके में क्रांति ला दी है। कंप्यूटर हमें कई लाभ प्रदान करते हैं,साथ ही इससे हमें साइबर सिक्योरिटी थ्रेट और जॉब कट की समस्या भी है ।
मेरा यह आर्टिकल What is computer in Hindi आपको कैसा लगा ,कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं। साथ ही साथ इसे अपने whatsapp ,facebook account पर भी शेयर कर दीजियेगा। थैंक यू।
Remarkable! Its genuinely awesome paragraph, I have got much clear idea on the topic of from this post.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!