Kalki 2898 AD: Review and Release Live Updates
Last Updated on 6 months by Kashif Rahman
काफी समय से लोग 2024 के सबसे बड़ी फिल्म Kalki 2898 AD का इंतज़ार कर रहे थे। आखिरकार वह घडी आ ही गयी। आज नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म “Kalki 2898 AD” रिलीज़ हो रही है, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं।आईये Kalki 2898 AD के बारे में विस्तार से जानते हैं की ये फिल्म कैसी है और थिएटर में माहौल कैसा है।
Introduction of Kalki 2898 AD
फ़िल्म Kalki 2898 AD महाभारत से प्रेरित पौराणिक कथाओं के साथ डायस्टोपियन साइंस-फ़िक्शन का मिश्रण है।कल्कि 2898 ई. में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे कलाकार हैं। साउथ के सबसे बड़े स्टार माने जाने वाले प्रभास और हिंदी सिनेमा की टॉप हीरोइन दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।
Film | Kalki 2898 AD |
---|---|
Released on | 27.7.2024 |
Directed By | Nag Ashwin |
Genre | Mythological |
Cast | Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan,Kamal Hassan ,Disha Patani etc . |
Film Type | Action ,Adventure ,Drama |
Rating | 3.5/5 star |
इसे भी पढ़े –
- Top 10 Best Sites to Download Indian Bollywood Movies Free in 2024.
- 10 Best Telegram Hindi Movie Channel Link | 100 % Free Download!
Characters
फिल्म Kalki 2898 AD का मूल टाइटल “प्रोजेक्ट K ” था ,बाद में इसका नाम Kalki 2898 AD रखा गया। इस फ़िल्म में प्रभास भैरव की भूमिका में हैं, जो एक आधुनिक रक्षक है, और दीपिका सुमति की भूमिका में हैं, जो एक माँ है जो अपने अजन्मे बच्चे को बुरी शक्तियों से बचाती है। अमिताभ बच्चन अमर रक्षक अश्वत्थामा की भूमिका में हैं, जबकि कमल हासन मुख्य खलनायक यास्किन की भूमिका में हैं। कलाकारों में दिशा पटानी भी शामिल हैं, जो एक इनामी शिकारी रॉक्सी की भूमिका में हैं, और कीर्ति सुरेश ने भविष्य की कार बुजी की आवाज़ दी है।
इसे भी पढ़ें –
- Big Boss 17: The Roller coaster Ride of Drama and Entertainment
- Gadar 2 Film Review :एक्शन और डायलॉग से भरपूर फिल्म
First Half
डायरेक्टर नाग आश्विन ने फिल्म के शरुआत में ही काशी का काफी भव्य एवं रिसोर्सेज से भरपूर संसार रचा है। प्रभास का किरदार काफी इंट्रेस्टिंग गढ़ा गया है। भैरव की एंट्री काफी शानदार दिखाई गयी है। काशी में उसका रहन सहन प्रभास फैंस को काफी भ सकता है।
मैथोलॉजिकल माहौल में कमल हस्सान के आते ही माहौल बदलने लगता है। इंटरवल के ठीक पहले फिल्म में अमिताभ की एंट्री होती है.यहाँ पर फिल्म अपने मैथोलॉजिकल एंजेल से पीक पर होता है। दीपिका की प्रेग्नंस भी काफी इमोशन क्रिएट करती है।
Climax
फिल्म Kalki 2898 AD का सेकंड हाफ काफी शानदार है।फिल्म का सारा दम हमें सेकंड हाफ में ही नज़र आता है। इसमें आपकी साँसे थमने जैसा फील होता है। फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही अदभुत है।
सेकंड हाफ में सारा फोकस काशी से शिफ्ट होकर शिमबाला की तरफ हो जाता है। सिम्बला वो जगह जो बाकी दुनिया से छिपा कर राखी गयी है। सेकंड हाफ में हमें पता चलता है की दीपिका के गर्भ में पल रहा बच्चा असाधारण कैसे है।
नाग अश्विन ने आधुनिक सिनेमा तकनीकों से माइथोलॉजी को जिस तरह से प्रस्तुत किया है, वह प्रशंसा के योग्य है। ‘Kalki 2898 AD’ में पौराणिक कथाओं को आधुनिक तरीके से विकसित किया गया है, जिससे दर्शकों को एक नया अनुभव मिलता है। फिल्म में दृश्य प्रभाव और कहानी को बेहतरीन तरीके से संयोजित किया गया है।