Trending

Purple cap in IPL 2024 list | Explore Full List Now

Last Updated on 8 months by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज के पोस्ट का हमारा टॉपिक है, IPL 2024 में Purple cap in IPL 2024 list का ज़िक्र करना।

Purple cap ( पर्पल कैप ) आईपीएल टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है। गेंदबाज जी जान लगा कर अपनी विविधता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करते हैं और अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण विकेट लेते हैं।

पर्पल कैप के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है, जिसमें गेंदबाज अपने मुखालिफ को मात देने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। पर्पल कैप एक गेंदबाज के कौशल, दृढ़ संकल्प और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता के प्रमाण के रूप में कार्य करती है।आज के इस पोस्ट में हम Purple cap in IPL 2024 list के बारे में बात करेंगे जो संभावित रूप से Purple cap in IPL 2024 list के हकदार हो सकते हैं।

Introduction of Purple cap in IPL 2024 list

Purple cap in IPL 2024 list : जैसे आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी को ऑरेंज कैप दिया जाता है ,वैसे ही इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी को purple cap दिया जाता है। IPL 2023 के टूर्नामेंट में मोहम्मद शामी ने 19 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था।

दिनांक 29 अप्रैल 2024 को जब मै ये पोस्ट लिख रहा हूँ, Mumbai Indians (MI) के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 14 विकेट के साथ IPL 2024 में पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। और उनके बाद Kolkatta Knight Riders (KKR ) के Mustafizur Rahman (14 विकेट ) और SRH टीम के Harshal Patel (14 ) हैं।

MI के Mathisha Pathirana 13 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं, उसके बाद SRH के T Natrajan 13 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

IPL के पिछले सेशन IPL 2023 तक टोटल 14 Bowlers को purple cap से नवाज़ा गया है। Dwayne Bravo और Bhuvneshwer Kumar दो ऐसे बॉलर हैं,जिन्होंने पर्पल कैप दो दो बार जीता है। Dwayne Bravo ने 2013 और् 2015 में जबकि Bhuvneshwer Kumar 2016 और 2017 में purple cap है।

ज्ञात हो की IPL 2024 22 मार्च से स्टार्ट हुई है ,और इसका फाइनल 26 मई को MA chidambram स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़े –

Purple cap in IPL 2024 list

Most Wickets in IPL 2024

Purple cap in IPL 2024 list : 22 अप्रैल 2024 तक IPL 2024 में खेले गए मैचों के अनुसार 10 सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले Bowlers की लिस्ट इस प्रकार है –

Rank PlayerTeamWicketsMatchesEconomy
1Jasprit BumrahMI14106
2Mustafizur RahmanKKR14109
3Harshal PatelPBKS14910
4Matheesha patheeranaCSK1397
5T NatrajanSRH1399
6Yuzwender ChahalRR1399
7Mukesh KumarDC13811
8Kuldeep YadavDC1288
9Khaleel AhmadDC1289
10Arshdeep SinghPBKS1299
Updated Purple cap in IPL 2024 list

Note- जैसा कि आप लोगों को पता है की अभी IPL 2024 चल ही रही है। इसलिए ऊपर दिया गया Purple cap in IPL 2024 list फाइनल नहीं है,बल्कि इसमें बतलाव आते रहेंगे।इसलिए मैं समय समय पर इस लिस्ट को अपडेट करता रहूँगा।

IPL Purple Cap Winner List

2014 से लेकर 2023 तक किस वर्ष में किस खिलाडी ने purple cap अपने नाम किया है,इसका ब्यौरा इस टेबल में दिया जा रहा है।

YearPlayer NameTeamWicketEconomy
2023Mohammad ShamiGT288
2022Yuzvendra ChahalRR277
2021Harshal PatelRCB328
2020Kagiso RabadaRCB308
2019Imran TahirCSK266
2018Andrew TyePBKS248
2017Bhuvneshwar KumarSRH267
2016Bhuvneshwar KumarSRH237
2015Dwayne BravoCSK268
2014Mohit SharmaCSK238

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Purple cap in IPL 2024 list के संभावित खिलाडियों की लिस्ट जारी की है। आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। साथ ही हमारे साथ बने रहने के लिए अपने सोशल मीडिया से इस पोस्ट को शेयर भी कर दे।

FAQ’s

Name some Purple Cap winners in past years

मुहम्मद शामी,yuzwender चहल ,Dwayne Bravo आदि खिलाड़ी पिछले आईपीएल सीजन में पर्पल कैप प्राप्त कर चुके हैं।

Are there any players who have received Purple Cap more than once?

Dwayne Bravo और भुवनेश्वर कुमार दो -दो बार पर्पल कैप जीत चुके हैं।

Kashif Rahman

My name is Kashif Rehman. I am interested in topics related to blogging, digital marketing, WordPress SEO, technology, internet and computers, travel and foods. There are many good blogs written in English language, but there is a huge lack of quality content in Hindi. Keeping this in mind, I have started this blog in January 2023. For more information see the About Me page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *