Trending

Orange cap in IPL 2024 | Virat Kohli Takes Top Spot- Check Full List.

Last Updated on 29 April 2024 by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Orange cap in IPL 2024 : दोस्तों,जैसा की आपको पता है कि ऑरेंज कैप आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। Orange cap आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। पूरे सीज़न में खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हैं और पूरा ज़ोर लगा कर खेलते हैं, और ऑरेंज कैप जीतने के लिए रन बनाते हैं और प्रयास करते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम IPL 2024 में खिलाडियों के अब तक के परफॉरमेंस को देखते हुए संभावित खिलाडियों का ज़िक्र करेंगे जिनके Orange cap in IPL 2024 प्राप्त कर सकने की संभावना है।

Virat Kohli-Orange cap in IPL 2024

Orange cap in IPL 2024
Image Credit- Twitter

Orange cap in IPL 2024 : आज 29 अप्रैल 2024 तक,जबकि मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ ,विराट कोहली IPL 2024 में 500 रनों के साथ ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं, उनके बाद Orange cap की दौड़ में Ruturaj Gaikwad और Sai Sudarshan हैं।

रॉयल चैलेंजर बंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अब तक टॉप position बरकरार रखी है। 2016 के आईपीएल में भी , विराट कोहली ने ऑरेंज कैप जीती थी और इस बार भी इस बात की पूरी संभावना है कि पूर्व कप्तान इस सीज़न में यह उपलब्धि दोहराने की कोशिश करेंगे।

विराट कोहली ने वर्तमान में 10 मैचों की 10 पारियों में 1147 की स्ट्राइक रेट से और 71 की औसत के साथ 500 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में कोहली ने कई शानदार पारी खेली है.एक मैच में उन्होंने 113 और एक मैच में तो मात्र 59 गेंदों में नाबाद 83* रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे।इस आईपीएल में विराट अब तक 17 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं।

Ruturaj Gaikwad

Orange cap in IPL 2024 : विराट कोहली के टॉप पर काबिज होने के बाद दूसरे नंबर पर Chennai Super King (CSK ) के Ruturaj Gaikwad , जिन्होंने 9 मैच के 9 पारियों में 149 के स्ट्राइक रेट से अब तक 447 रन बनाये हैं। तीसरे नंबर पर Sai Sudarshan हैं ,जिन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए हैं जिसमे 22 चौके और 20 छक्के शामिल हैं।

चौथे पोजीशन पर राजस्थान रॉयल्स के Sanju Samson हैं,जिन्होंने 161 की स्ट्राइक रेट से 385 रन बनाये हैं।

पांचवे नंबर पर LSG के KL Rahul हैं , जिन्होंने 144 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाये हैं।

छठे नंबर पर DC के Rishabh Pant हैं जिन्होंने 160 के स्ट्राइक रेट और 46 के औसत के साथ अब तक 371 रन बनाए हैं।

सातवें स्थान पर KKR के Sunil Naraine हैं जिन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाये हैं।

  Chennai Super King (CSK ) के Shivam Dubey 8th पोजीशन पर हैं। जबकि 9वें नंबर पर SRH के खिलाड़ी Travis Head हैं।

MI के Tilak Verma 336 रन के साथ 10वे स्थान पर हैं।

aadil W5o5EFH RQ4 unsplash
Orange cap in IPL 2024 :

Full List

Orange cap in IPL 2024 : यहां आईपीएल 2024 के दौरान अब तक शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची दी गई है:-

Serial No.PlayerTeamRunMatchInn
1Virat KohliRCB5001010
2Ruturaj GaikwadCSK44799
3Sai SudarshanGT4181010
4Sanju SamsonRR38599
5KL RahulLSG37899
6Rishabh PantDC3711010
7Sunil NaraineKKR35788
8Shivam DubeyCSK35099
9 Travis HeadSRH33888
10Tilak VermaMI33699
Orange cap in IPL 2024

नोट- ऊपर दिया गया टेबल अंतिम नहीं है। जैसा की आप जानते हैं की अभी आईपीएल 2024 चल रहा है ,इसलिए इस बात की संभावना है की ऊपर दिए गए टेबल मेंबदलाव आएगा।अतः समय समय पर मई इसे अपडेट करता रहूँगा।

Conclusion

दोस्तों Orange cap in IPL 2024 के बारे में आप क्या सोचते है कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं। साथ ही यदि आप को ये पोस्ट पसंद आया हो तो like एंड शेयर ज़रूर कर दें.

FAQs on IPL 204 Orange cap

Past Years के ऑरेंज कैप विनर्स के नाम बतायें।

Past Year में इन खिलाडियों ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया है –

  • सचिन तेंदुलकर
  • शॉन मार्श
  • Mathew Hyden
  • क्रिस गेले
  • Michel Hussey

कोई ऐसा खिलाडी है ,जिसने एक बार से ज़्यादा ऑरेंज कैप अपने नाम किया है?

डेविड वार्नर ने ऑरेंज कैप 3 बार अपने नाम किया है ,जबकि Chris Gayle ने ऑरेंज कैप दो बार जीता है।

2023 में ऑरेंज कैप किस खिलाडी को मिला था ?

गुजरात titans के शुभमण गिल को २०२३ में ऑरेंज कैप मिला था।

Kashif Rahman

मेरा नाम काशिफ रहमान है। ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,वर्डप्रेस एसईओ, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और कंप्यूटर ,ट्रैवेल व फुड्स से जुड़े विषयों में मेरी दिलचस्पी है।अंग्रेजी भाषा में तो कई अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखे गए है,किन्तु हिंदी में क्वालिटी कंटेंट की भारी कमी है । इसी बात को ध्यान में रख कर मैंने January 2023 में इस ब्लॉग की शरुआत की है।ज़्यादा जानकारी के लिए अबाउट मी पेज देखें।

One thought on “Orange cap in IPL 2024 | Virat Kohli Takes Top Spot- Check Full List.

  • I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *