How New Bloggers Can Kick start Affiliate Marketing
Last Updated on 6 months by Kashif Rahman
आप ने Affiliate Marketing के बारे में जरूर सुना होगा । एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप बड़ी बड़ी कंपनियां जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, गोडैडी, होस्टिंगर, कैनवा, सेमरश आदि का प्रोडक्ट कुछ कमीशन के बदले सेल करते हैं, और जब कोई व्यक्ति यूएस प्रोडक्ट को खरीदता है टैब आप आप को हमसे कुछ कमीशन मिलता है।
Affiliate Marketing डिजिटल मार्केटिंग का एक तारिका है। इसमें आप अपने दोस्तों सेज संबंधों को ऑनलाइन प्रोडक्ट रेफर करते हैं, और वह व्यक्ति जब हमें ऑनलाइन उत्पाद को खरीदता है टीबी उपयोग प्रति आपको कुछ कमीशन मिलता है । इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।
बड़ी-बड़ी कंपनियाँ जैसे Amazon, Flipkart, Hostinger, Godaddy वगैरह अपने प्रोडक्ट का Reach को बढ़ाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं। कोई भी व्यक्ति एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकता है और यह बिलकुल फ्री होती है । एफिलिएट प्रोग्राम का उपयोग करके आप अच्छा खास पैसा बना सकते हैं।
इसे भी ज़रूर पढ़ें –
- Affiliate Marketing के लिए एक संपूर्ण Guide.
- The best Bluetooth speakers 2024: top portable speakers
- Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: Proven Tarike 2024
- Epic Unboxing: Realme 12 Pro 5G – A Symphony of Innovation!
अलग-अलग कंपनियां जो एफिलिएट प्रोग्राम चलती हैं उसको रेफरल प्रोग्राम या पार्टनर प्रोग्राम भी कहते हैं । अलग-अलग कंपनियां अपने रेफरल प्रोग्राम के लिए अलग-अलग कमीशन देती हैं। ये कमीशन पुरी तरह से प्रोडक्ट पे निर्भार करता है । इस्का कमीशन $1 से लेकर $1000 के बीच में कुछ भी हो सकता है।
नए Bloggers Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
एक शुरुआत Blogger के रूप में आप Affiliate Marketing काई प्रकार से शुरू कर सकते हैं
- अपना Blog स्टार्ट करके
- PPC मार्केटिंग के द्वारा
- Youtube Channel Create करके
- फेसबुक/ट्विटर प्रति एफिलिएट लिंक शेयर करके
- Email Marketing के द्वारा
- पॉडकास्ट शुरू कर उत्पाद की सिफारिश करके
अपना Blog स्टार्ट करके
सबसे पहले नए ब्लॉगर अपने नए ब्लॉग की श्रुत करें। फिर जब उस ब्लॉग पे अच्छी खासी ट्रैफिक आने लगे तब उस प्रति अपने Blog Niche से संबंधित उत्पाद को बढ़ावा दें. एफिलिएट मार्केटिंग की ये एक बेहतर और सस्ता तारिका है…उदाहरण के लिए आप अपने ब्लॉग पे होस्टिंगर के उत्पाद बेचार कमीशन काम कर सकते हैं।
- जरूर पढ़े-अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें।
PPC मार्केटिंग के द्वारा
पीपीसी का फुल फॉर्म है पे पर क्लिक, हिंदी में इसे पर क्लिक भुगतां भी कहते हैं। यह ऐसी Marketing Technique होती है जिसमें Advertiser को यूजर के द्वारा अपने विज्ञापनों पर किये गए प्रत्येक क्लिक का भुगतान करना होता है। इसमें PPC वेबसाइट जैसे Facebook, Google, Quora,इत्यादि वेबसाइट से ट्रैफ़िक ख़रीद कर Visitor के सामने प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं ,यह पीपीसी मार्केटिंग कहलती है।
डिजिटल मार्केटिंग जाने वाले लोग इसे अच्छे से समझते हैं । समय बीतने के साथ इसे आप भी अच्छे से समझ जाएंगे।
YouTube Channel Create करके
यूट्यूब पे अपने चैनल क्रिएट करके भी अपना एफिलिएट लिंक को प्रमोट किया जाता है इसके लिए वीडियो पोस्ट करते समय हम जो डिस्क्रिप्शन लिखते हैं उसमें एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक ऐड कर देते हैं विज़िटर्स प्रोडक्ट को ख़रीदता है तो उसमें हमें कमीशन मिलता है.
ईमेल मार्केटिंग सर्विस
अब हम ईमेल मार्केटिंग सर्विस का इस्तेमाल करके ब्लॉग पर आ रहे, विजिटर का ईमेल कैप्चर करेंगे। ईमेल लिस्ट का इस्तेमाल समय-समय पे सब्सक्राइबर्स को मेल भेजने के लिए किया जाएगा। । Funnel को Automate करने के लिए Email list का उपयोग किया जाता है।
Podcast शुरू करके
पॉडकास्ट शुरू करके और उस पर Product उपयोग की सिफारिश कर के भी नए ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कर सकते हैं।
यह सब कुछ स्टेप्स हैं जिनका इस्तमाल करके न्यू ब्लॉगर Affiliate Marketing स्टार्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार हम कह सकते हैं Blogging एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करने का सबसे बढ़िया तरीका है, क्योंकि इसमें एक तो कम से कम Investment लगता है और दूसरी चीज इसे करना भी बहुत आसान होता है।
अब यह पुरी तरह से एफिलिएट मार्केटर पर निर्भार कर्ता है, कि वह कितना समर्पण , समय , और स्मार्ट वर्क, के साथ उपयोग करें ।
Conclusion
मेरा आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अगर ऊपर दी गई पोस्ट में Affiliate Marketing से सम्बंधित जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे आस पड़ोस, दोस्तों और रिश्तों के बीच शेयर करें,ताकी उनके बीच नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जागरुकता बढ़े और सभी इसे लाभन्वित हो।
अगर ऊपर के लेख को पढ़कर आपके मन में कोई भी शंका हो तो बेझिझक आप कमेंट लिख कर भेज सकते हैं, मैं जरूरी इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा.
यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट से हमें अपने कंटेंट को सुधारने का मौका मिलेगा
कृपा कर मेरे पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक ट्विटर लिंक्डइन व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें.
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?