Affiliate Marketing

Epic Unboxing: Realme 12 Pro 5G – A Symphony of Innovation!

Last Updated on 30 January 2024 by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme 12 Pro 5G: रियलमी ने अपने दोनों बहुप्रतीक्षित फोन को लॉन्च कर दिया है, जिसका इंतज़ार लोग बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे थे. आइए हम आपको इन दोनों फोन के बारे में बताते की कोशिश करते हैं।

Introduction

Realme चीन की एक प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी है। इसका मुख्यालय Shenzhen, China में है। Realme ने अपने दो दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो कि है – Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G . दोनों ही फोन में Realme कंपनी ने क्रमशः Sony IMX882 और Sony IMX890 कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने Realme 12 Pro 5G में 50 MP कैमरा दिया है ,जबकि Realme 12 Pro Plus 5G मॉडल में 64 MP कैमरा है ,जो 3X ज़ूम सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें –

Specification

Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन के पिछले हिस्से में 50MP Sony IMX890 का कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन में Android 14 पर बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.स्पेसिफिकेशन जान्ने के लिए निचे के टेबल को देखें।

ProcessorSnapdragon® 6 Gen 1
Memory & StorageRAM-8GB, ROM- 128GB/256 GB,
DisplayScreen Size: 17.02cm(6.7inch)
Resolution: 2412*1080(FHD+)
CameraSony IMX709 sensor
Resolution: 3264×2448
Battery5000 MAH,
Charging67W Charging Adapter
USB Type-C Port
Size & WeightLength: 161.47mm
Width: 74.02mm
Depth≈8.75mm
Weight≈190g
Systemrealme UI 5.0
Based on Android 14
SensorsGeomagnetic sensor, proximity sensor, light sensor, acceleration sensor, gyroscope, in-display fingerprint sensor
AudioSupports Dolby Atmos
Dual-mic Noise Cancellation
Hi-Res Audio Certification
Realme 12 Pro 5G Specification

Realme 12 Pro 5G Price in India

इस फ़ोन का दो मॉडल उपलब्ध है। पहला 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 25,999 /= रूपये है। जबकि दूसरा मॉडल 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है,जिसकी कीमत इंडिया में 26,999 रूपये है।

Realme 12 Pro Plus 5G

Realme 12 Pro 5G
 Image Source :Realme

Realme 12 Pro Plus 5G फोन में 6.67 इंच की Full HD प्लस OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.ये 3 कलर में अवेलेबल है-Submarine Blue,Navigator Beige,Explorer Red

इसकी डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन जानने के लिए निचे दिए जा रहे टेबल को देखें।

ProcessorOcta-core, Up to 2.4Ghz Snapdragon® 7s Gen 2
Memory & StorageRAM:8GB/12GB
ROM:128GB/256 GB
Up to 24GB Dynamic RAM
DisplayScreen Size: 17.02cm(6.7inch)
Resolution: 2412*1080(FHD+)
Screen-to-body Ratio: 93%
Refresh Rate: Up to 120Hz
Battery5000mAh (typ) Massive Battery
Camera64MP Periscope Portrait Camera
OmniVision OV64B sensor
Celluar & Wireless5G + 5G Dual Mode
Systemrealme UI 5.0
Based on Android 14
SensorGeomagnetic sensor, proximity sensor, light sensor, acceleration sensor, gyroscope, in-display fingerprint sensor
Realme 12 Pro Plus 5G Specification

Realme 12 Pro Plus 5G Price in India

दोस्तों इंडिया में Realme 12 Pro Plus 5G फ़ोन 3 मॉडल में उपलब्ध है। 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है। जबकि इस फ़ोन के दुसरे मॉडल ,जो की 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है की कीमत 31,999 रूपये है। इस फ़ोन के तीसरे मॉडल की कीमत 33,999 रूपये है। इस तीसरे मॉडल में 12 GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।

Conclusion

दोस्तों ,realme का ये दोनों ही फ़ोन –Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro plus 5G एक बेहतरीन कैमरा फ़ोन है। अभी ये फ़ोन इंडिया इंडिया लांच ही हुआ है ,इसलिए इस मई सिर्फ इन का स्पेसिफिकेशन और प्राइस ही बता रहा हूँ। आगे मै इस का रिव्यु भी करूँगा। दोस्तों मेरा ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे लिखे और शेयर ज़रूर कर दें।

Kashif Rahman

मेरा नाम काशिफ रहमान है। ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,वर्डप्रेस एसईओ, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और कंप्यूटर ,ट्रैवेल व फुड्स से जुड़े विषयों में मेरी दिलचस्पी है।अंग्रेजी भाषा में तो कई अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखे गए है,किन्तु हिंदी में क्वालिटी कंटेंट की भारी कमी है । इसी बात को ध्यान में रख कर मैंने January 2023 में इस ब्लॉग की शरुआत की है।ज़्यादा जानकारी के लिए अबाउट मी पेज देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *