YouTube se Paise Kaise Kamaye: 5 Ways to Make Money on YouTube
Last Updated on 6 August 2024 by Kashif Rahman
दोस्तों,हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है की youtube se paise kaise kamaye . आज के इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश करेंगे। तो आईये जानते है यूट्यूब से कमाई कैसे करते हैं।
समय के साथ साथ कमाने के नए नए तरीके भी सामने आ रहें हैं। आज के युवा इन नए नए तरीकों का उपयोग कर अच्छा ख़ासा पैसा बना रहें हैं। आजके डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे -इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,यूट्यूब का इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमाया जा रहा है। इस पोस्ट में हम youtube se paise kaise kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे।
YouTube क्या है ? youtube se paise kaise kamaye
Youtube एक मुफ्त वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट है,जहाँ पर हम ऑनलाइन वीडियोस देख भी सकते है और साथ ही साथ अपना वीडियो बना कर अपलोड भी कर सकते है।
YouTube मूलतः 2005 में बना है। आज यह इतना पॉपुलर वेबसाइट बन गया है की इस पर हर महीने 6 बिलियन घंटे का वीडियो देखा जाता है।
Youtube पर अकाउंट बनाये
जैसा की आप जानते हैं की यूट्यूब पर गूगल का स्वामित्व है। इसलिए हम सभी का यूट्यूब पर अकाउंट तो होता ही है। बस आपको My Channel option पर क्लिक करके रीनेम कर लें।
channel का नाम हमेशा ऐसा रखे कि आपके कंटेंट को प्रतिबिंबित करे। कहने का मतलब है की यूजर को आपके चैनल से ही आपके कंटेंट का टॉपिक समझ में आ जाए।
इसे भी पढ़ें –
- An Ultimate Guide 2024-How to earn money from Facebook reels
- 2024 me Ghar baithe baithe paise kaise kamaye: जानिये आसान तरीके।
- How To Make Money with ChatGPT For Beginners in 2024
Channel पर लगातार एक्टिव रहें।
youtube se paise kaise kamaye के लिए लगातार एक्टिव रहें। चैनल बना लेने के बाद लगातार उस पर अपने niche के अकॉर्डिंग वीडियो पोस्ट करते रहें।धीरे धीरे आपके followers और views की संख्या बढ़ने लगेगी। लोग आपके वीडियोस को पसंद करने लगेंगे।
1 . Youtube Channel को मोनेटाइज करें।
youtube se paise kaise kamaye के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ेगा। मोनेटाइज करने के लिए आपकोGoogle Adsense के लिए अप्लाई करना होगा।इसके लिए आवश्यक है कि आपका 10,000 views 1000 subscriber और 4000 घंटे का प्ले होना ज़रूरी है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही चैनल मोनेटाइज होता है।
2 . Collabration करें
यूट्यूब चैनल पर viewership के हिसाब से कलाब्रेशन के भी ऑफर आते रहते है। दुसरे youtuber या कंटेंट क्रिएटर से collabration करके भी अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है।
3 . Sponsorship
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए YouTuber Sponsored वीडियोस भी बनता है।YouTuber को आम तौर पर Sponsored Videos प्लेसमेंट के लिए भी शुल्क प्राप्त होता है। , यह FEE YouTuber के दर्शकों के आकार और वीडियो की लंबाई जैसे कारकों पर आधारित हो सकता है।
4 . Affiliate Marketing
YouTuber Affiliate Marketing ज़रिये भी पैसा कमाता है। इसके लिए वह अपने वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगा देता है। जब भी कोई व्यूअर उस लिंक से खरीद दारी करता है तो उसके मूल्य का कुछ हिस्सा कमिशन के रूप में यूटूबेर को भी मिलता है।
5 . Sell products or merchandise
मर्केंडाइजिंग से तात्पर्य Products के मार्केटिंग और सेल से है।youtuber अपने वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में merchandiseका लिंक्स और फोटो ऐड करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन ककरते है .इसमें youtubers अपने फैन बेस के ज़रिये अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे बनाते है.
Conclusion
दोस्तों ऊपर के पांचो तरिके को देखकर आप अछी तरह से समझा गए होंगे की youtube se paise कैसे कमाए.
दोस्तों आज का ये पोस्ट आप सब को कैसा लगा कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं .साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स और भी ज़रूर शेयर कर दें,ताकि ज़्यादा से ज़्यादा logon तक पहुंचे .
Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept
Fantastic site Lots of helpful information here I am sending it to some friends ans additionally sharing in delicious And of course thanks for your effort