How to make money

How To Make Money with ChatGPT For Beginners in 2024

Last Updated on 21 February 2024 by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How To Make Money with ChatGPT: दोस्तों ChatGpt का नाम तो आप ने ज़रूर सुना होगा। यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर आधारित टूल है जिसकी मदद से आप,इससे जो भी चाहो लिखवा सकते हो। आप को चाहे निबंध लिखवाना हो ,ईमेल लिखवाना हो,चाहे कोडिंग करनी हो,ये आप के लिए सब कुछ कर देगा।

OpenAI ने 22 नवंबर, 2022 को ChatGpt को दुनिया के साथ साझा किया था। इस टूल की ढेर साड़ी खूबियां हैं। इन्ही खूबियों को इस्तेमाल करके आप ChatGpt से ढेर सारा पैसे बना सकते हो। इस आर्टिकल में हम How To Make Money with ChatGPT पर ही विस्तार से चर्चा करेंगे और 10 ऐसे तरिके बताएँगे जिससे की आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा सको।

What is ChatGpt?

How To Make Money with ChatGPT

How To Make Money with ChatGPT: ChatGpt एक एआई चैटबॉट है जो कुछ ही सेकंड के भीतर आपके द्वारा दिए गए Prompt का जवाब देता है। इसे सवालों के जवाब देने, लिखित में आकर्षक सामग्री तैयार करने,सोशल मीडिया का डिस्क्रिप्शन लिखने,ईमेल लिखने आदि के लिए बनाया गया है।

दोस्तों,आप ChatGpt में लगभग कुछ भी इनपुट कर सकते हैं – आसान सवालों से लेकर जटिल प्रश्नों तक,सभी का यह प्रासंगिक उत्तर प्रदान करता है।

WHAT IS CHATGPT USED FOR?

How To Make Money with ChatGPT: CHATGPT का इस्तेमाल कई कारणों से किया जाता है। कुछ लोगों के लिए, यह उनका सर्च इंजन है क्योंकि यह Google की तुलना में अधिक सटीक तरीके से उनके प्रश्नों के उत्तर देता है। Google या Bing जैसे सर्च इंजन आपको आपके प्रश्न का उत्तर देने के लिए लिंक देंगे लेकिन CHATGPT सीधे सटीक प्रतिक्रिया लिखित रूप में देता है।

जबकि लेखक इसका इस्तेमाल ब्लॉग और बुक लिखने में ,क्रिएटर इसका इस्तेमाल ईमेल नूस्लेटर तैयार करने में,और youtuber इसको वीडियो का स्क्रिप्ट लिखने के लिए यूज़ करते हैं।

इसे भी पढ़ें –

10 BEST WAYS TO MAKE MONEY WITH CHATGPT |ChatGpt से पैसा कमाने के 10 बेहतरीन तरीके

How To Make Money with ChatGPT: दोस्तों यूँ तो ChatGpt की मदद से आप ढेर सारे तरीकों से पैसे बना सकते हो। परन्तु मैं यहाँ पर आप के लिए 10 बेहतरीन तरीके लेकर आया हूँ ,जिसे अपना कर आप आसानी के साथ ChatGPT की मदद से पैसे कमा सकते हो।

1 . Content Writing

ChatGpt कंटेंट लिखने में एक्सपर्ट है। आप इससे किसी भी topic पर prompt अनुसार कंटेंट लिखवा सकते है। अब यह कंटेंट आप की संपत्ति है। आप चाहे तो इसे बेचकर भी पैसे बना सकते है। social media Platforms जैसे कि फेसबुक ,ट्विटर या X ,इंस्टाग्राम ,linkedin जैसे प्लेटफार्म पर क्लाइंट तलाश कर सकते है जिन्हे ,कंटेंट राइटर की ज़रुरत हो।

आप अपने क्लाइंट को कंटेंट राइटिंग सेवा देकर पैसे बना सकते हो।

How To Make Money with ChatGPT

2 . Blogging

आजकल बहुत सारे लोग अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल ChatGpt की मदद लिख रहे है। आप भी अपना ब्लॉग स्टार्ट कर ChatGpt की मदद से अपने Niche से रिलेटेड टॉपिक पर शानदार पोस्ट लिखवा कर पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलरली ब्लॉग पोस्ट करना होगा। फिर इन पोस्ट्स पर ट्रैफिक लाना होगा। फिर जब Suffient ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आने लगे तो गूगल Adsense का अप्रूवल लेकर अपने ब्लॉग पर एड्स डिस्प्ले करना होगा।तब जाकर आपकी कमाई स्टार्ट होगी।

आप को ये हमेशा याद रखना होगा की AI द्वारा लिखे गए कंटेट को हु बहु ब्लॉग पे पोस्ट नहीं करना है ,क्योंकि गूगल AI कंटेंट को पकड़ लेता है और ज़्यादा दिनों तक रैंक नहीं करने देता है। इसलिए हमेशा कोशिश करे की ChatGpt द्वारा लिखे गए कंटेंट को पूरी तरह पढ़ कर सुधर करे और उसे ह्यूमन टच ज़रूर दे।

How To Make Money with ChatGPT

3 . Translation

ChatGpt की मदद से आप बड़ी आसानी के साथ अपने कंटेंट को दूसरी भाषाओँ में रूपांतरित कर सकते हैं। इसकी मदद से आप न सिर्फ इंग्लिश को हिंदी में ,या हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है,बल्कि अन्य दूसरी भाषाओँ में भी ट्रांसलेट कर पाएंगे।

अतः ChatGpt का इस्तेमाल कर आप क्लाइंट को ट्रांसलेशन सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा बना सकते है। बहुत सी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन या अन्य डाक्यूमेंट्स को ट्रांसलेट कराने की ज़रुरत पड़ती है। आप इन्हे अपनी सर्विस दे सकते हो। Fiever,Linkedin,Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर आप क्लाइंट की तलाश कर सकते हैं।

4 . Freelancing

Fiever,Upwork ,Freelancer जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पे signup करके आप भी फ्रीलांसिंग सेवा दे सकते हो। आप ChatGpt की मदद से कंटेंट रइटिंग ,कोडिंग ,ईमेल रइटिंग,ब्लॉग पोस्ट रइटिंग ,Newsletter ,इ-बुक्स रइटिंग आदि सेवा देकर आसानी के साथ ढेर सारा पैसा कमा सकते हो।

आप चाहो तो ChatGpt की सहायता से E-Book तैयार कर उसे सोशल मीडिया पे बेचकर भी पैसे कमा सकते हो।

5 . Affiliate Marketing

ChatGpt की मदद से एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए आकर्षक कंटेंट लिख कर लोगो को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रोडक्ट का कंटेंट जितना शानदार होगा,उस प्रोडक्ट के बिकने की संभावना भी उतनी ही ज़्यादा होगी। जितना ज़यादा affiliate प्रोडक्ट बिकेगा ,कमिशन भी उतना ज़्यादा अर्जित होगा।

यही पर chatGpt आपका मददगार साबित हो सकता है। आप ChatGpt से अपने affiliate Product के लिए आकर्षक कंटेंट लिक्वा सकते है। फिर उसे एफिलिएट लिंक के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पैसे बना सकते है।

6 .Youtube

जी हाँ ,ChatGpt की मदद लेकर आप Youtube वीडियो भी बना सकते है। आप जानते ही हैं की वीडियो बनाने के लिए हमें script की ज़रुरत पड़ती है.ChatGpt को Youtube वीडियो का स्क्रिप्ट लिखने के लिए prompt दे कर हम उससे स्क्रिप्ट Generate करवा सकते हैं।

उस स्क्रिप्ट की मदद से हम अच्छे अच्छे वीडियो बना कर Youtube पोस्ट कर सकते है। Channel मोनेटाइज होने के बाद पैसे कमा सकते हैं।

7.Coding

ChatGpt की मदद से कोडिंग भी की जा सकती है।फ्रीलांसिंग websites पर कोडिंग सेवा बेचकर कर आप पैसे कमा सकते हो।इसमें ChatGpt आपकी मदद कर सकता है।किसी वेबसाइट के लिएकोडिंग करनी हो या एप्लीकेशन बनाना हो,ये सब ChatGpt की मदद से आप कर सकते है।

8 .Product Description Writing

E-commerce वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने पर,उस प्रोडक्ट का description लिखना होता हैं। इसके लिए इन्हे ऐसे आदमी की ज़रुरत पड़ती है,जिन्हे इस Skill में महारत हासिल हो।

ChatGpt की मदद से आकर्षक प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखाया जा सकता है। इस काम को कर के आप पैसे बना सकते हैं।

9 .Social Media

अगर आपके सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाखों followers है तो आप भी आसानी के साथ सोशल मीडिया से पैसे बना सकते हो। यहाँ पर भी ChatGpt आपका मददगार साबित हो सकता है।

ChatGpt की मदद से आप शानदार कंटेंट लिखवाकर ,उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यदि आप रेगुलरली किसी एक Niche पर कंटेंट लिखवाकर पोस्ट करते रहेंगे तो आपके followers की संख्या भी बढ़ती रहेगी और,Ads और promotion के ज़रिये आप पैसे बना सकते हो।

10 . Email writing

बिज़नेस के लिए ईमेल का अपना एक महत्व है। बहुत से कंपनियों को ईमेल राइटर की ज़रुरत पड़ती है,जो उनके लिए आकर्षक ईमेल लिक सकें।आप चाट गप्त से ईमेल write करवा सकते हो। इन कंपनियों को ईमेल राइटिंग सर्विस बेचकर पैसे कमाया जा सकता है।

अगर प्रोडक्ट है तो उसे भी आप ईमेल के ज़रिये बेच कर पैसे कमा सकते हो।

Conclusion

How To Make Money with ChatGPT: इस पोस्ट में आपने विस्तार से जाना कि How To Make Money with ChatGPT.इस पोस्ट में 10 तरीकों के बारे में भी आप ने जाना। इन सारे तरीकों से आप पैसे बना सकते हो। ज्ञात हो कि इसके लिए खूब जी तोड़ मेहनत भी करनी पड़ेगी और समय भी लगेगा।

दोस्तों How To Make Money with ChatGPT का ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके ज़रूर बताएं। यदि अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर ज़रूर कर दें।

Kashif Rahman

मेरा नाम काशिफ रहमान है। ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,वर्डप्रेस एसईओ, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और कंप्यूटर ,ट्रैवेल व फुड्स से जुड़े विषयों में मेरी दिलचस्पी है।अंग्रेजी भाषा में तो कई अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखे गए है,किन्तु हिंदी में क्वालिटी कंटेंट की भारी कमी है । इसी बात को ध्यान में रख कर मैंने January 2023 में इस ब्लॉग की शरुआत की है।ज़्यादा जानकारी के लिए अबाउट मी पेज देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *