How to make money

Boost Your Income: 5 Ways to Make Money on YouTube

Last Updated on 4 May 2024 by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों,हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है की youtube se paise kaise kamaye . आज के इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब ढूढ़ने की कोशिश करेंगे। तो आईये जानते है यूट्यूब से कमाई कैसे करते हैं।

समय के साथ साथ कमाने के नए नए तरीके भी सामने आ रहें हैं। आज के युवा इन नए नए तरीकों का उपयोग कर अच्छा ख़ासा पैसा बना रहें हैं। आजके डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे -इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,यूट्यूब का इस्तेमाल कर अच्छा पैसा कमाया जा रहा है। इस पोस्ट में हम youtube se paise kaise kamaye के बारे में विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे।

YouTube क्या है ? youtube se paise kaise kamaye

Youtube एक मुफ्त वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट है,जहाँ पर हम ऑनलाइन वीडियोस देख भी सकते है और साथ ही साथ अपना वीडियो बना कर अपलोड भी कर सकते है।

YouTube मूलतः 2005 में बना है। आज यह इतना पॉपुलर वेबसाइट बन गया है की इस पर हर महीने 6 बिलियन घंटे का वीडियो देखा जाता है।

Youtube पर अकाउंट बनाये

जैसा की आप जानते हैं की यूट्यूब पर गूगल का स्वामित्व है। इसलिए हम सभी का यूट्यूब पर अकाउंट तो होता ही है। बस आपको My Channel option पर क्लिक करके रीनेम कर लें।

channel का नाम हमेशा ऐसा रखे कि आपके कंटेंट को प्रतिबिंबित करे। कहने का मतलब है की यूजर को आपके चैनल से ही आपके कंटेंट का टॉपिक समझ में आ जाए।

8380014 scaled 2

Channel पर लगातार एक्टिव रहें

youtube se paise kaise kamaye के लिए लगातार एक्टिव रहें। चैनल बना लेने के बाद लगातार उस पर अपने niche के अकॉर्डिंग वीडियो पोस्ट करते रहें।धीरे धीरे आपके followers और views की संख्या बढ़ने लगेगी। लोग आपके वीडियोस को पसंद करने लगेंगे।

1 . Youtube Channel को मोनेटाइज करें।

youtube se paise kaise kamaye के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना पड़ेगा। मोनेटाइज करने के लिए आपकोGoogle Adsense के लिए अप्लाई करना होगा।इसके लिए आवश्यक है कि आपका 10,000 views 1000 subscriber और 4000 घंटे का प्ले होना ज़रूरी है। इस क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद ही चैनल मोनेटाइज होता है।

2 . Collabration करें

यूट्यूब चैनल पर viewership के हिसाब से कलाब्रेशन के भी ऑफर आते रहते है। दुसरे youtuber या कंटेंट क्रिएटर से collabration करके भी अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है।

YouTube se paise kaise kamaye

3 . Sponsorship

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए YouTuber Sponsored वीडियोस भी बनता है।YouTuber को आम तौर पर Sponsored Videos प्लेसमेंट के लिए भी शुल्क प्राप्त होता है। , यह FEE YouTuber के दर्शकों के आकार और वीडियो की लंबाई जैसे कारकों पर आधारित हो सकता है।

4 . Affiliate Marketing

YouTuber Affiliate Marketing ज़रिये भी पैसा कमाता है। इसके लिए वह अपने वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक लगा देता है। जब भी कोई व्यूअर उस लिंक से खरीद दारी करता है तो उसके मूल्य का कुछ हिस्सा कमिशन के रूप में यूटूबेर को भी मिलता है।

5 . Sell products or merchandise

मर्केंडाइजिंग से तात्पर्य Products के मार्केटिंग और सेल से है।youtuber अपने वीडियोस के डिस्क्रिप्शन में merchandiseका लिंक्स और फोटो ऐड करके अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन ककरते है .इसमें youtubers अपने फैन बेस के ज़रिये अपने प्रोडक्ट को सेल करके पैसे बनाते है.

Conclusion

दोस्तों ऊपर के पांचो तरिके को देखकर आप अछी तरह से समझा गए होंगे की youtube se paise कैसे कमाए.
दोस्तों आज का ये पोस्ट आप सब को कैसा लगा कमेंट करके हमें ज़रूर बताएं .साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स और भी ज़रूर शेयर कर दें,ताकि ज़्यादा से ज़्यादा logon तक पहुंचे .

Kashif Rahman

मेरा नाम काशिफ रहमान है। ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,वर्डप्रेस एसईओ, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और कंप्यूटर ,ट्रैवेल व फुड्स से जुड़े विषयों में मेरी दिलचस्पी है।अंग्रेजी भाषा में तो कई अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखे गए है,किन्तु हिंदी में क्वालिटी कंटेंट की भारी कमी है । इसी बात को ध्यान में रख कर मैंने January 2023 में इस ब्लॉग की शरुआत की है।ज़्यादा जानकारी के लिए अबाउट मी पेज देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *