Affiliate Marketing

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: Proven Tarike 2024

Last Updated on 7 months by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना एक लोकप्रिय और लाभदायक तरीका बन गया है, जिसमें आप दूसरों के उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं। यह प्रक्रिया आपको बिना अपना प्रोडक्ट बनाने या स्टॉक बनाए , ऑनलाइन आय उत्पन्न करने का मोका देती है।

इस post में, हम डिटेल में देखेंगे एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, और आप इसे शुरू करके किस तरह से अच्छी कमाई कर सकते हैं।अंत तक हमारे साथ बने रहें। आखिर तक, आपके पास सभी ज़रूरी जानकारी होगी जो आपको सफल एफिलिएट मार्केटर बनने में मदद करेगी।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केटिंग का तरीका है, जिसमें आप किसी और के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करके कमीशन कमाते हैं। इस मार्केटिंग के तीन मुख्य पक्ष होते हैं:

  • विक्रेता (seller),
  • एफिलिएट (affiliate),
  • और ग्राहक (customer)।

एफिलिएट अपने ब्लॉग, वेबसाइट, Youtube चैनल या सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से विक्रेता के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करता है। जब कोई ग्राहक एफिलिएट के लिंक के माध्यम से खरीदारी करता है, तो एफिलिएट को कमीशन मिलता है। यह एक प्रभावी तरीका है जिससे लोग बिना अपना खुद का प्रोडक्ट बनाए पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें ?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने के लिए आपके पास अपना कोई भी एक प्लेटफार्म होना चाहिए , जिसकी मदद से एफिलिएट प्रोडक्ट्स का प्रचार प्रसार किया जाय। ये प्लेटफार्म कोई ब्लॉग ,वेबसाइट ,यूट्यूब चैनल ,या सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आपको सबसे पहले एक niche सेलेक्ट करना होगा जैसे –हेल्थ ,फैशन ,लाइफस्टाइल,Weight- loss, होस्टिंग आदि। फिर अपने niche के according एफिलिएट प्रोडक्ट के लिए एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। फिर इन एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे-फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब चैनल या फिर अपने ब्लॉग पोस्ट में शेयर करके प्रमोट करना होता है।

जब कोई ग्राहक एफिलिएट लिंक से खरीददारी करता है तो प्रमोटर को एक फिक्स कमीशन मिलता है। इस मार्केटिंग से दोनों पार्टी यानी की प्रोडक्ट ओनर और एफिलिएट को फ़ायदा होता है। प्रोडक्ट ओनर का sell increase होता है जबकि एफिलिएट को कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से समझने के लिए मैं आज आपको एक example के साथ समझने की कोशिश करूँगा ,ताकि इसका प्रोसेस आपको अच्छे से समझ में आ जाए।

example के लिए मैंने amazon associate जो कि एक एफिलिएट प्रोग्राम है पर एक आकउंट क्रिएट किया। और मैं अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट डालता हूँ। मैंने amazon associate से एक लैपटॉप का एफिलिएट लिंक उठाया और अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट के बारे में डिटेल पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में मैंने उस लैपटॉप के बारे में अपने रीडर्स से हर एक जानकारी शेयर की और फिर उस एफिलिएट लिंक के बारे में भी बताया।

अब कुछ लोगो ने मेरे suggestion के कारण उस लैपटॉप को लिंक के ज़रिये खरीदा। अब मुझे उस लैपटॉप पर जो कमिशन रेट था उसके अकॉर्डिंग कमिशन मिल गया।

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye:
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye :

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: जानिये तरीके

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : एफिलिएट मार्केटिंग के ज़रिये निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके पैसा कमाया जा सकता है। ये तरीके बहुत ही आसान है ,और इनके जरिया आप घर बैठे यानी कि work from Home करके earning शुरू कर सकते है।

  1. Blogging करके
  2. Youtube चैनल के ज़रिये
  3. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके

1 . Blogging

Blog के ज़रिये आसानी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाया जा सकता है।ये तरीका उनलोगो के लिए है जो अपना ब्लॉग चलाते हैं। अगर आपके ब्लॉग पे अच्छी खासी ट्रैफिक है तो आप बड़े ही आसानी के साथ एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा बना सकते हो।

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग के Niche के according एफिलिएट प्रोडक्ट ढूंढना होगा। फिर उसका एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर प्रोडक्ट का लिंक उठाना होगा। अब ब्लॉग के रीडर्स को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होगी ,साथ में लिंक भी शेयर करना होगा।

लोग आपके एफिलिएट लिंक के through प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आप कमीशन प्राप्त करेंगे।

2 . YouTube Channel

यूट्यूब के ज़रिये भी एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाया जा सकता है . यूट्यूब के ज़रिए एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बस आपको एक चैनल बनाना पड़ेगा. फिर अपने निचे के अकॉर्डिंग प्रोडक्ट ढूंढ कर उस से रिलेटेड साड़ी जानकारी शेयर करनी पड़ेगी .

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एफिलिएट लिंक को वीडियो के डिस्क्रिप्शन में शेयर करना होगा.अब जो भी वो प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में दिए गए लिंक के माध्यम से खरीदे गा , एफिलिएट ko एक तय कमीशन प्राप्त होगा .

3 . Social Media

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स – जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, Twitter का का उपयोग कर के भी एफिलिएट मार्केटिंग कर आय अर्जित की जा सकती है .

  • आज कल यंग जनरेशन इंस्टाग्राम का सबसे ज़्यादा use करता है .इसलिए इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बनाकर अपने product का एफिलिएट link ऐड किया जा सकता है. इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो या रील्स बहुत जल्दी वायरल हो जाता है.
  • इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक का उपयोग करके भी एफिलिएट मार्केटिंग की जा सकती है . इंस्टाग्राम की तरह फेसबुक पर भी अकाउंट बनाकर एफिलिएट लिंक शेयर कर सकसकते हैं .
  • ट्विटर जो की अब क्ष हो गया है भी एक अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है , जिसका उपयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग भी की जा सकती है .इस पर अपना ऑडियंस बिल्ड करके , एफिलिएट लिंक शेयर करके , इंगेजमेंट को बढ़ावा दे कर एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा आए अर्जित की जा सकती है .
  • व्हाट्सप्प और टेलीग्राम एक सोशल मीडिया मेस्सेंजर अप्प है .इस पर व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम चैनल बना कर अपने प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर किया जा सकता है.इस प्रकार के group या चैनल में हम जितना चाहें उतना मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं .और अपने कॉन्टेक्ट्स को एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं.

Best affiliate program

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye : दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट affiliate प्रोग्राम की लिस्ट यहाँ दी जा रही है ,जो सबसे अधिक कमीशन अपने एफिलिएट को देते हैं .ये इस प्रकार हैं –

Serial noAffiliate Program
1Amazon
2Flipkart
3clickbank
4commision junction
5Semrush
6Hostinger
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको मेरे द्वारा बताया गया तरीका Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा होगा .यदि इसमें कुछ कमी लगे तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं .

साथ ही साथ इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी शेयर कर दें .ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक ये पोस्ट Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye पहुँच सकें.

FAQ’s


एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

जब आप किसी एफिलिएट नेटवर्क से कोई एफिलिएट लिंक उठाकर उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर या अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर करेंगे ,तब उस लिंक के ज़रिये प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आप को कमीशन मिलेगा।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग भारत में सुरक्षित है?

हाँ एफिलिएट मार्केटिंग कोई घोटाला नहीं ,बल्कि यह ब्रांड्स के लिए बिक्री बढ़ाने और affiliates के लिए कमिशन अर्जित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग कितनी सफल है?

पिछले कुछ वर्षों में भारत में एफिलिएट मार्केटिंग में बेतहाशा वृद्धि हुई है। e-commerce और ऑनलाइन शॉपिंग में बेतहाशा वृद्धि ने एफिलिएट मार्केटिंग के अवसर को काफी बढ़ा दिया है।

एफिलिएट मार्केटिंग फ्री में कैसे सीखें?

फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग सीखने के लिए आप YouTube videos या Blog का सहारा ले सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत सारे videos मौजूद हैं जिनसे आप एफिलिएट मार्केटिंग सीख सकते हैं।

Kashif Rahman

My name is Kashif Rehman. I am interested in topics related to blogging, digital marketing, WordPress SEO, technology, internet and computers, travel and foods. There are many good blogs written in English language, but there is a huge lack of quality content in Hindi. Keeping this in mind, I have started this blog in January 2023. For more information see the About Me page.

One thought on “Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye: Proven Tarike 2024

  • discoverblog

    I just could not depart your web site prior to suggesting that I really loved the usual info an individual supply in your visitors Is gonna be back regularly to check up on new posts

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *