Biography

Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की जीवनी हिंदी में

Last Updated on 4 months by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bill Gates Biography in Hindi : दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और उनके मालिक बिल गेट्स कौन नहीं जानता? वे पर्सनल कंप्यूटर क्रांति के जनक व बड़े उधोगपति हैं। उन्होंने अपने अथक मेहनत से दुनिया के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर कंपनी का निर्माण किया ,जोकि काबिले तारीफ़ है। आज के इस पोस्ट में हम Bill Gates Biography in Hindi पर विस्तार से प्रकाश डालेंगे ,और बिल गेट्स के प्रारंभिक जीवन,शिक्षा,परिवार,नेटवर्थ के बारे में जानेंगे।

जीवन परिचय

Full NameWilliam Henry Gates
Father’s NameWilliam H. Gates
Mother’s NameMarry Maxwel Gates
DOB28 October 1955
Birth PlaceSeattle, Washington
NationalityAmerican
Education Harward University Graduate(Not Completed )
WifeMelinda Gates
SonRory John Gates
DaughtersJennifer Gates,Phoebe Gates
Networth12,400 crores USD (2024)
Bill Gates Biography in Hindi

प्रारंभिक जीवन : Bill Gates Biography in Hindi

Bill Gates Biography in Hindi : बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को सीएटल, वाशिंगटन में हुआ। उनके पिता William H. Gates मशहूर वकील थे ,और माता Marry Maxwel Gates प्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे के निदेशक मंडल मे सेवारत थीं।

उनका लालन पोषण बड़ी बहन क्रिस्टी (क्रिस्तिंने) और एक छोटी बहन, लिब्बी के साथ हुआ। माता -पिता की चाहत थी की बड़े होकर बिल गेट्स वकील बने। पर बचपन से ही उनकी रुचि कंप्यूटर में थी।

Bill Gates Biography in Hindi
Bill Gates Biography in Hindi

बिल गेट्स की शिक्षा

Bill Gates Biography in Hindi : बिल गेट्स की प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल से हुई थी। जब वह क्लास -8th में थे तब उनके स्कूल ने ऐएसआर – 33 दूरटंकण टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा जिसमें उन्होंने काफी रूचि दिखाई। मात्र 13 वर्ष की आयु में उन्होंने टिक-टैक -टोए नाम का प्रोग्राम लिखा जिसका उपयोग कंप्यूटर संग गेम खेलने में किया जाता था।फिर 17 वर्ष की आयु में अपने मित्र एलन के साथ मिलकर  ट्राफ़- ओ- डाटा नामक एक उपक्रम बनाया जो इंटेल 8008 प्रोसेसर पर आधारित  यातायात काउनटर (Traffic Counter) बनाने के लिए उपयोग में लाया गया। उसके उन्होंने चिप बनाया जोकि पर्सनल कंप्यूटर में उसे हुआ।

1973 में हाई स्कूल कम्पलीट करने के पश्चात बिल गेट्स के माता पिता ने उनको आगे की पढाई के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी भेज दिया। यही पर उनकी मुलाक़ात स्टीव वालमेर से हुई।जल्द ही दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए। बिल गेट्स अपनी स्नातक कम्पलीट नहीं कर पाए ,और जल्द ही बाहर आ गए।

इसे भी पढ़ें –

बिल गेट्स का परिवार

bill
Photo Credits- Twitter

Bill Gates Biography in Hindi :गेट्स के पिता का नाम William H. Gates था,जोकि एक मशहूर वकील थे ,और माता Marry Maxwel Gates थीं। गेट्स की शादी फ्रांसीसी महिला मेलिंडा गेट्स से 1 जून 1994 को डलास, टेक्सास में हुई थी।इनसे उन्हें ३ बच्चे हैं।

पत्नीमेलिंडा गेट्स ( Divorce in 2021 )
पत्नीPaula Hurd
पुत्ररोरी जॉन गेट्स (Rory John Gates)
पुत्रीJennifer Gates,Phoebe Gates

माइक्रोसॉफ्ट की शरुआत

Bill Gates Biography in Hindi

Bill Gates Biography in Hindi : 1975 में बिल गेट्स व उनके मित्र पॉल एलेन ने साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट नामक कंपनी बनायीं,जोकि विंडोज नामक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाती बनाती थी। बाद में ये दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बनी।माइक्रोसॉफ्ट ने अपने पहले ऑपरेटिंग सिस्टम ‘MS-DOS’ के साथ कारोबार शुरू किया, और बाद में ‘Windows’ को लॉन्च किया, जो एक सफलतापूर्वक चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम बन गया।

बिल गेट्स अपने कार्यकाल के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष, सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर निर्माता भी रहे हैं। वह 2000 तक कंपनी के सीईओ और 2014 तक बोर्ड निदेशक रहे ।

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट को बुलंद मुकाम तक पंहुचा दिया। इस से उन्होंने अपार संपत्ति अर्जित की। 1995 से 2014 तक वे लगातार दुनिया के सबसे अमीर वयक्ति की सूचि में सबसे ऊपर रहे हैं। फोर्बेस पत्रिका के अनुसार 2024 में सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में बिल गेट्स का 7 वा नंबर पे हैं।

बिल गेट्स काफी मेहनती व्यक्ति थे।उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से माइक्रोसॉफ्ट को दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बना दिया। बिल गेट्स ने 28 साल की उम्र में 10 नवंबर 1983 को पहली बार विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किया था।आज दुनिया के 72 % से ज़्यादा पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चल रहे हैं।

बिल गेट्स नेटवर्थ

Bill Gates Biography in Hindi- बिल गेट्स की कुल संपत्ति 2024 के अनुसार 12,400 crores USD आंकी गयी है। एक नज़र निचे दिए गए टेबल पर भी डालें।

नेट वर्थ2024 के अनुसार 12,400 crores USD
कार911 पोर्श 959 स्पोर्ट्स कार पोर्श 930 टर्बो पोर्शे टायकन फ़ोर्ड फ़ोकस मर्सिडीज सी 220
Private Jetबॉम्बार्डियर BD-700 ग्लोबल एक्सप्रेस एक्सटीरियर ( कीमत- $40 मिलियन USD

बिल गेट्स हाउस

Bill Gates Biography in Hindi : अमेरिका में बिल गेट्स का यूँ तो कई आलिशान घर है,लेकिन उसमे से सबसे प्रमुख वाशिंगटन में स्थित मैडीना में जेनाडु 2.0 नाम का अलीशान घर है Iइसकी कीमत 63 मिलियन डॉलर है। इस घर को 500 साल पुराने लकड़ियों से बनाया गया है। इसमें कई विशेषताएं हैं। ये तापमान को भी नियंत्रित करता है। यह एक आलीशान घर है जिसमे एक बड़ा सा डिनर हॉल है जिसमे एक साथ 150 लोग बैठ कर खाना खा सकते हैं। इसमें 6 आलीशान किचन,1 होम थिएटर ,24 वाशरूम और कई विशाल गैराज है।

इसके इलावा बिल गेट्स ने कैलिफोर्निया में भी 2014 में 228 करोड़ की लागत से एक आलीशान घर ख़रीदा था। इनके पास एक विशाल फार्म हाउस भी है जिसकी कीमत 8.7 मिलियन डॉलर है।

Philanthropy Efforts

Bill Gates Biography in Hindi : बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की स्थापना की, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, और गरीबी के खिलाफ लड़ाई में लगी है।इस फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से निचे रहने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करना है।बिल गेट्स ने अपनी संपत्ति का 2,000 करोड़ डॉलर (करीब 1.60 लाख करोड़ रुपए) इस संस्था को दान करने का ऐलान किया है,ताकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में उनका नाम न रहे। । करोना महामारी के दौरान इस संस्था ने काफी अच्छा काम किया है।

Conclusion

Bill Gates Biography in Hindi : बिल गेट्स दुनिया के मशहूर उधोगपति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक है। उनके जीवन से जुडी रोचक बातें आप को कैसे लगी ,कमेंट कर हमें ज़रूर बताएं। साथ ही पोस्ट को लाइक और शेयर भी ज़रूर कर दें।

FAQ’S

1. बिल गेट्स का बचपन कैसा था?

बिल गेट्स का बचपन अत्यंत सुखद था। वे सियैटल, वाशिंगटन के एक अच्छे परिवार में जन्मे थे। बचपन से ही उनकी रुचि कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में थी।

2 . माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कब हुई थी?

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 4 अप्रैल, 1975 को बिल गेट्स और पॉल एलेन ने अलबुकर्क, न्यू मेक्सिको में की थी। यह एक छोटी सी सॉफ़्टवेयर कंपनी के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में यह दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक बन गई।

3 .बिल गेट्स की पत्नी का नाम क्या है?

बिल गेट्स की पत्नी का नाम मेलिंडा फ्रेंच गेट्स है। उन्होंने 1994 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं।

4 .गेट्स फाउंडेशन किस क्षेत्र में काम करता है?

बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है, जैसे कि वैश्विक स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी निवारण, और सूचना प्रौद्योगिकी तक पहुँच। यह विश्व के विभिन्न समस्याओं का समाधान करने और असमर्थ समुदायों के जीवन की गुणवत्ता को सुधारने पर ध्यान केंद्रित करता है।

5 . बिल गेट्स ने किसका अविष्कार किया ?

बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना कर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अविष्कार किया। आज दुनिया का 72 % लैपटॉप और pc इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है।

Kashif Rahman

My name is Kashif Rehman. I am interested in topics related to blogging, digital marketing, WordPress SEO, technology, internet and computers, travel and foods. There are many good blogs written in English language, but there is a huge lack of quality content in Hindi. Keeping this in mind, I have started this blog in January 2023. For more information see the About Me page.

3 thoughts on “Bill Gates Biography in Hindi | बिल गेट्स की जीवनी हिंदी में

  • Wonderful goods from you, man. I’ve understand your stuff previous to and you’re just too magnificent. I actually like what you have acquired here, really like what you’re stating and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to keep it wise. I can’t wait to read much more from you. This is actually a terrific web site.

    Reply
  • bestiptvireland

    I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

    Reply
  • Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *