Internet

Internet kya hai?- A Beginner’s Guide to the World Online

Last Updated on 3 April 2024 by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

internet kya hai : दोस्तों इंटरनेट ,कम्प्यूटरों का एक विशाल नेटवर्क है ,जिसमे हज़ारो और लाखों कम्प्यूटर्स एक दुसरे से जुड़े हुवे होते हैं।

आजकल की डिजिटल युग में, इंटरनेट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह एक विश्वव्यापी नेटवर्क है जो कई अलग-अलग डिवाइसों को एक-दूसरे से जोड़ता है और उन्हें जानकारी, संसाधन और सेवाओं की व्यापक श्रृंखला प्रदान करता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम internet kya hai,इसके महत्व, कंपोनेंट्स , कामकाज और उपयोग के बारे में बात करेंगे।

What is Internet -Internet kya hai?

wisint
what is internet
  • इंटरनेट आपस में जुड़े कंप्यूटरों और उपकरणों का एक विशाल नेटवर्क है,जो की पूरी दुनिया में फैला हुआ है ।
  • ये बहुत सारे नेटवर्को का समूह होता है ,इसलिए इसे नेटवर्क ऑफ़ नेटवर्क भी कहते है।
  • कंप्यूटर वैज्ञानिकों विंटन सेर्फ़ और बॉब काह्न को इंटरनेट संचार प्रोटोकॉल का आविष्कार करने का श्रेय दिया जाता है जिसका हम आज उपयोग करते हैं, और इस प्रणाली को इंटरनेट कहा जाता है।
  • इंटरनेट प्रोटोकॉल के मानकीकृत सेट का उपयोग करके एक दूसरे के साथ संचार करते हैं। ये प्रोटोकॉल, जिन्हें टीसीपी/आईपी (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल) के रूप में जाना जाता है, इंटरनेट की कार्यक्षमता का आधार बनाते हैं।
  • इस नेटवर्क के माध्यम से, सूचना को डेटा पैकेट के रूप में प्रसारित किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यह अपने इच्छित गंतव्य तक सटीक रूप से पहुंचे।
  • इंटरनेट क्लाइंट सर्वर टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है। वह कंप्यूटर जहाँ पर सूचना स्टोर रहता है उसे सर्वर कहते है ,जबकि वह वयक्ति जो की इंटरनेट पे मौजूद सूचना का प्रयोग करता है,उसे क्लाइंट कहते हैं।
  • इंटरनेट पूरी दुनिया में फैला हुआ है,और ये पूरी दुनिया के कम्प्यूटरों और devices को world wide web(www ) से जोड़ता है.
  • आज इंटरनेट के इस्तेमाल ने हमारे जीवन को बहुत ही सरल कर दिया है. इसके द्वारा हम बहुत सारे कामों को ऑनलाइन सकते है जैसे कि -ऑनलाइन एजुकेशन ,ऑनलाइन एग्जामिनेशन,ऑनलाइन एडमिशन ,पसससपोर्ट अप्लाई,मनी ट्रांसफर इत्यादि।
internet kya hai
Internet kya hai

History of Internet

internet kya hai : शीत युद्ध के समय अमेरिकी सेना को एक विश्वसनीय संचार सेवा की आवश्यकता थी। इसलिए सबसे पहले इसका उपयोग अमेरिकी सेना के लिए किया गया था। ARPANET नामक नेटवर्क 1969 में बनाया गया था। इसमें केवल 4 कंप्यूटर जुड़े थे। धीरे धीरे इसका विस्तार होता रहा। 1973 आते आते इसका आगमन इंग्लैंड और नॉर्वे तक हो गया।

internet kya hai : 1974 के बाद ARPANET का इस्तेमाल आम जनो केलिए भी किया जाने लगा। 1982 में इंटरनेट के लिए प्रोटोकॉल्स बनाये गए ,जिन्हे TCP/ IP ( Transmission Control Protocol / Intenet Protocol ) भी कहते हैं। 1990 में arpanet को समाप्त कर दिया गया ,और इंटरनेट ऑफ़ इंटरनेट के रूप में इंटरनेट आज भी मौजूद है। वर्तमान समय में BSNL के साथ साथ बहुत सारी प्राइवेट कंपनियां जैसे AIRTEL ,JIO आदि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के रूप में काम कर रहीं हैं।

Key Components of Internet

सर्वर

ये शक्तिशाली कंप्यूटर हैं जो वेबसाइटों, फ़ाइलों और अन्य डिजिटल सामग्री को संग्रहीत करते हैं। जब आप किसी वेबसाइट तक पहुंचते हैं, तो आपका ब्राउज़र सर्वर को एक अनुरोध भेजता है, जो फिर सर्वर आवश्यक डेटा को आपके डिवाइस पर वापस भेजता है।

राउटर

राउटर वे उपकरण हैं जो इंटरनेट के विभिन्न हिस्सों के बीच डेटा पैकेट को निर्देशित करते हैं। वे स्रोत से गंतव्य तक डेटा की यात्रा के लिए सबसे कुशल मार्ग निर्धारित करते हैं।

डेटा सेंटर्स

डाटा सेंटर्स का मतलब ऐसी जगह जहां पर डाटा यानी जानकारी को सचिंत किया जाता है। डाटा सेंटर बहुत बड़ी जगह में बनाए जाते हैं। डाटा सेंटर में बहुत बड़ी संख्या में कंप्यूटर सर्वर का प्रयोग किया जाता है। यह सर्वर बहुत ज्यादा मात्रा में डाटा को प्रोसेसिंग कर अपने सर्वर में जानकारियों को इकट्ठा करके रखते हैं। जिससे दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वसनीय पहुंच सुनिश्चित होती है।

प्रोटोकॉल

प्रोटोकॉल नियमों का एक समूह है जो यह नियंत्रित करता है कि इंटरनेट पर डेटा कैसे प्रसारित और प्राप्त किया जाता है। टीसीपी (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल) डेटा अखंडता सुनिश्चित करता है, जबकि आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) डेटा पैकेट को संबोधित करने और रूट करने के लिए जिम्मेदार है।

इसे भी पढ़ें –

How Internet Works

इंटरनेट एक विशेष प्रकार की तकनीकी व्यावसायिकता पर आधारित है जिसे “TCP/IP” कहा जाता है। यह विभिन्न डिवाइसों को एक-दूसरे से जोड़कर एक बड़े नेटवर्क का निर्माण करता है जिसमें जानकारी डेटा पैकेट्स के रूप में भेजी जाती है और इसे डेटा गुइड करता है ताकि यह सही स्थान पर पहुँच सके।

internet
Internet kya hai

Uses of Internet

इंटरनेट का उपयोग बहुत सारे कामों में होता है-

  • संवाद: इंटरनेट आजकल दुनियाभर में लोगों को आपसी संवाद करने की सुविधा प्रदान करता है, चाहे वो ईमेल, चैट, वीडियो कॉल या सोशल मीडिया के माध्यम से हो।
  • जानकारी और अध्ययन: लोग इंटरनेट का उपयोग नई नई जानकारी प्राप्त करने, अध्ययन करने और अन्य संसाधनों तक पहुँचने के लिए करते हैं।
  • व्यापार: व्यापारिक क्षेत्र में भी इंटरनेट ने बड़ा बदलाव लाया है, लोग ऑनलाइन खरीददारी करते हैं और ऑनलाइन व्यापार करते हैं।
  • मनोरंजन: ऑनलाइन गेम्स, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स, फ़िल्में, वीडियोस, म्यूजिक आदि का आनंद लेने के लिए भी इंटरनेट का उपयोग होता है।
  • रिसर्च करने में :इंटरनेट का उपयोग किसी भी विषय के बारे में रिसर्च करने में भी किया जाता है। इंटरनेट का उपयोग करके हम दुनिया भर के रिसर्च जर्नल पढ़ सकते हैं।
  • ऑनलाइन बैंकिंग :आजकल सभी बैंक ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं.इसके द्वारा हम इंटरनेट का उपयोग कर घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। जैसे की बैलेंस इन्क्वायरी ,मिनी स्टेटमेंट ,मनी ट्रांसफर इत्यादि घर बैठे बैठे मोबाइल से कर सकते हैं.
  • सोशल नेटवर्किंग : Facebook ,Twitter , Instagram ,pintrest इत्यादि सोशल नेटवर्किंग साइट्स हैं.इनके माध्यम से लोग आपस में जुड़े रहते हैं. इंटरनेट का उपयोग कर यहाँ पर लोग एक दुसरे के कंटेंट को share ,like करते रहते है।
  • नेविगेशन : इंटरनेट का इस्तेमाल आजकल नेविगेशन के लिए भी होता है .

Advantage of internet

  1. ऑनलाइन बिल्स – इंटरनेट की मदद से हम घर बैठे आसानी के साथ ऑनलाइन बिल जमा कर सकते हैं।
  2. आसानी के साथ कहीं भी सूचना भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
  3. ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  4. घर बैठे ऑफिस का काम कर सकते हैं।
  5. घर बैठे नौकरी की इंफोरमेशन प्राप्त कर सकते हैं ,और आवेदन दे सकते है।
  6. इंटरनेट की मदद से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं।
  7. बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते हैं।
  8. खाली समय में मनोरंजन कर सकते हैं।

Disadvantage of Internet

  1. समय की बर्बादी।
  2. पैसे की बर्बादी क्योंकि इंटरनेट फ्री नहीं होता है।
  3. अश्लीलता और हिंसा को बढ़वा।
  4. शोषण को बढ़वा।
  5. साइबर फ्रॉड।
  6. आइडेंटिटी थेफ़्ट ,हैकिंग,वायरस का खतरा।
  7. स्पैम ईमेल और कॉल।
  8. इंटरनेट एडिक्शन।
  9. गेमिंग की लत।
  10. सेहत पर बुरा प्रभाव।

Types of Internet Conection

इंटरनेट कनेक्शन कई प्रकार के होते है –

  • DSL
  • Cable
  • Wi-Fi
  • Broadband
  • Cable Internet access
  • Dial-up Internet access
  • Wireless network
  • Satellite Internet access
  • ADSL
  • Leased line
  • Wi-Fi hotspot
  • Wireless broadband
  • Dsl (Digital Subscriber Line)

Importance of Internet

Internet kya hai :इंटरनेट ने जगह-जगह के लोगों को एक साथ आने की स्वतंत्रता दी है और उन्हें आपसी ताक़तों से जोड़कर दुनिया भर में जानकारी को साझा करने की स्वतंत्रता प्रदान की है। यह विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, व्यापार, विज्ञान, कला, संगीत आदि के क्षेत्र में भी बदलाव लाया है।

Internet Kya hai

Kashif Rahman

मेरा नाम काशिफ रहमान है। ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग ,वर्डप्रेस एसईओ, टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और कंप्यूटर ,ट्रैवेल व फुड्स से जुड़े विषयों में मेरी दिलचस्पी है।अंग्रेजी भाषा में तो कई अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखे गए है,किन्तु हिंदी में क्वालिटी कंटेंट की भारी कमी है । इसी बात को ध्यान में रख कर मैंने January 2023 में इस ब्लॉग की शरुआत की है।ज़्यादा जानकारी के लिए अबाउट मी पेज देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *