How to make money

2025 me Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

Last Updated on 6 hours by Kashif Rahman

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेलो दोस्तों ,टाइटल देखकर आप समझ ही गए होंगे की, आज के इस पोस्ट में हम Ghar baithe baithe paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करूँगा।

दोस्तों, आजकल कोई भी घर बैठे आसानी के साथ पैसे कमा सकता है। ज़रुरत है बस निरंतरता से कार्य करने और धैर्य रखने की। हालांकि समय के साथ साथ यहाँ पर भी कम्पटीशन बढ़ गया है। परन्तु यदि आप धैर्य रख कर लगातार काम करते रहेंगे तो आप को सफलता ज़रूर मिलेगी। आज के इस आर्टिकल में हम Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के डिफरेंट तरीकों के बारे में बताएँगे। यदि आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारे साथ बने रहें।

Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

दोस्तों Ghar baithe baithe paise kaise kamaye? का सटीक उत्तर ये है कि आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पैसे बना सकते हो। ऑनलाइन तरीकों में आप ब्लॉगिंग ,कंटेंट राइटिंग ,वेबसाइट डिजाइनिंग,कोडिंग ,ग्राफ़िक डिजाइनिंग ,वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमा सकते हो ,जबकि ऑफलाइन में आप कोचिंग ,ब्यूटी पार्लर,टिफ़िन सर्विस ,टूशन इत्यादि से पैसे कमा सकते हो।

Online पैसे कमाने के लिए किन उपकरणों की आवश्यकता पड़ेगी ?

तो चलिए सबसे पहले ये जान लेते हैं की Online पैसे कमाने के लिए किन चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी ?

  • लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल अवश्य होना चाहिये।
  • तेज़ गति वाला इंटरनेट -wifi होना चाहिए।
  • नए नये स्किल्स को सीखने की ललक होनी चाहिए
  • पॉजिटिव mindset चाहिए।

Online इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके

Serial No.तरीके
1Blogging
2Youtube
3Social media
4Freelancing
5Content Writing
6Affiliate Marketing
7Instagram Reels
8video editing
9photo बेचकर
10URL Shortener
Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

1 . Blogging से पैसे कमायें

यदि आप किसी विषय के जानकार हैं, और आप अपने नॉलेज को दूसरों के साथ साझा करना चाहते है ,तो आप वेबसाइट या ब्लॉग बना कर उस विषय पर पोस्ट लिख सकते है। इसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं।

Blogging के लिए सबसे पहले आप को प्लेटफार्म Choose करना पड़ेगा कि ब्लॉग कहाँ पर बनाना है। सबसे पॉपुलर दो प्लेटफार्म है। इसमें एक है Blogger जो की गूगल का फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है। दूसरा WordPress है जिसे खरीदना पड़ता है।

तो आज ही इनमे से किसी एक प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनाये और पैसे कमाना शुरू करें। वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें डोमेन और होस्टिंग की आवश्यकता पड़ती है।

2 .YouTube

Ghar baithe baithe paise kaise kamaye
Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

YouTube videos बनाकर भी आप पैसे कमा सकते सकते हो। आज गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया है। एक अनुमान के अनुसार यूट्यूब पर डेली १२.२ करोड़ यूजर वीडियोस देखने आते हैं ,जो की लगभग १ बिलियन घंटे का कंटेंट डेली consume करते है।

आप यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियो पोस्ट करें. धीरे धीरे आपका सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ेगा, तब आप अपने यूट्यूब चैनल को गूगल Adsense से मोनेटाइज कर पैसे कमाने लगेंगे।

youtube पर आप Google adsense के इलावा Sponsored Video, Affiliate Marketing ,digital product बेचकर इत्यादि तरीकों से भी पैसे कमा सकते है।

3 . Social Media से

Social media platform जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम पर पर पेज,ग्रुप या चैनल बना कर उसपर कंटेंट पब्लिश कर सकते है। जैसे जैसे आपके Followers की संख्या बढ़ेगी और इंगेजमेंट बढ़ेगा,तो आप का पेज या ग्रुप monteize हो जाएगा।फिर आप इस से अच्छा खासा रूपया बना सकते हो।

4 . Freelancing

यदि आप किसी स्किल में माहिर हैं तो आप फ्रीलांसिंग कर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको fiverr और upwork जैसे फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रेजिस्टर होकर, प्रोजेक्ट्स हासिल करना होगा। कार्य पूरा होने के बाद निश्चित amount आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

5 . Content Writing

कंटेंट राइटिंग कर के भी पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए बस आपको अपने पसंदीदा टॉपिक्स पर आर्टिकल,पोस्ट या बुक लिखना होगा।

इसके लिए कंटेंट लिखवाने वाला आपको पे करेगा। आप जितना ज़्यादा कंटेंट राइटिंग करेंगे ,उतना ही ज़्यादा पैसे कमाएंगे।

6 . Affiliate Marketing

Ghar baithe baithe paise kaise kamaye
Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

बहुत सारी कम्पनियाँ अपना अपना Affiliate Program चलाती हैं। आपको इन affiliate programs को ज्वाइन करना होगा। ज्वाइन करने के बाद product का affiliate लिंक अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करना होता है। आपके शेयर किये गए एफिलिएट लिंक से जब कोई कस्टमर खरीददारी करता है तो इसमें से कुछ कमीशन आपको मिलता है। इस प्रकार आप Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।

7 . Instagram Reels

Instagram पर आप reels videos पोस्ट करके भी पैसे बना सकते हो। इसके लिए आपको अपने niche से सम्बंधित रील बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना पड़ता है। आपका रील जितना एंटरटेनिंग और एंगेजिंग होगा,उतने ज़्यादा लोग इसे देखेंगे ,और आपके followers की संख्या तेज़ी से बढ़ेगी। जब आप के Followers की संख्या मिलियन तक पहुँच जायेगी,फिर आपको ब्रांड प्रमोशन से अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।

8 . Video Editing

आजकल लोग खूब वीडियो देखना पसंद करते हैं। इसलिए वीडियो एडिटिंग करके भी पैसे कमाया जा सकता है। फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म fiverr और upwork पर वीडियो एडिटिंग प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते है। Linkedin भी इसमें सहायक हो सकता है।

9 . Photo बेचकर

आज इंटरनेट पर ढेर सारी stock image websites मौजूद है ,जहाँ पर आप अपने पसंदीदा फोटो को अपलोड कर सकते है। जब आपके द्वारा अपलोड किये गए इमेज को कोई परचेस करता है ,तो वो कंपनियां अपना हिस्सा रखकर, बाकी उस यूजर को दे देतीं हैं। ये वेबसाइट ये हैं –

  • Pixabay
  • Freepik
  • istock
  • pexels इत्यादि

10 . URL Shortener

आप समाचार साइटों, वायरल Images, लेखों, वीडियो और अन्य सामग्री के URL को लिंक शॉर्टनर टूल या वेबसाइटों के साथ साझा करके यूआरएल शॉर्टनर से पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

Ghar baithe baithe paise kaise kamaye:दोस्तों ,ऊपर दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा बना सकते है। परन्तु ये ध्यान में रखे की ये तरीके कोई जादू की छड़ी नहीं है,जिससे आपके काम करते ही पैसे बरसने लगेंगे।

पैसा कमाने के लिए आपको निरंतरता के साथ काम करना होगा। साथ ही साथ पेशेंस यानी धैर्य भी बनाये रखना होगा।

Kashif Rahman

My name is Kashif Rehman. I am interested in topics related to blogging, digital marketing, WordPress SEO, technology, internet and computers, travel and foods. There are many good blogs written in English language, but there is a huge lack of quality content in Hindi. Keeping this in mind, I have started this blog in January 2023. For more information see the About Me page.

4 thoughts on “2025 me Ghar baithe baithe paise kaise kamaye

  • Fantastic beat I would like to apprentice while you amend your web site how could i subscribe for a blog site The account helped me a acceptable deal I had been a little bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept

    Reply
  • Waste-ndc.pro

    I got this website from my buddy who shared with me
    regarding this web page and at the moment this tme I am visiting this web
    sitte and reading very informative content here.

    Reply
  • you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic

    Reply
  • Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *