The Complete Guide: What is Blogging in Hindi
Last Updated on 8 August 2024 by Kashif Rahman
दोस्तों,Blogging शब्द तो आप ने ज़रूर सुना होगा। आज के इस पोस्ट में हम ब्लॉगिंग के बारे में बताएँगे -जैसे कि What is Blogging in Hindi,meaning of blogging ,How to start blogging इत्यादि पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे।
इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में A to Z बातें बताएँगे। इसलिए अंत तक हमारे साथ रहें। यदि आप ने इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लिया तो मैं गारंटी साथ कहता हूँ की आप भी अपना ब्लॉग सेटअप खुद से कर सकोगे।
Introduction
Blog एक तरह का वेबसाइट है जहां पर लोग अपने विचारों को सांझा करते रहते हैं। ये ताजा सामग्री से नियत रूप से अपडेट होती रहती है। इसमें सबसे नई पोस्ट सबसे ऊपर रहती है और पुरानी पोस्ट नीचे रहती है।
ब्लॉग पे लोग अपने ज्ञान या जानकारी को शेयर करते रहते हैं। उदाहरण के लिए जब हमें किसी चीज को इंटरनेट पर सर्च करना होता है तो हम गूगल या किसी और सर्च इंजन में खोजते हैं। गूगल हमें इसका जवाब खुद नहीं देता है ,यह बस हमें उन समस्याओं के समाधान जिस वेबसाइट्स या ब्लॉग पर मोजूद है हमें वहाँ तक पहुंचाने का काम करता है।
साधारण शब्दों में कहे तो गूगल हमारे सामने सिर्फ वेबसाइट / ब्लॉग का लिंक रिजल्ट के रूप में प्रदर्शित करता है।
ब्लॉग किसी एक विषय पर लिखी जाती है जिसे ब्लॉग का Niche कहते हैं, जैसे की फैशन, फिटनेस, फाइनेंस, खाना, कुकिंग, ब्लॉगिंग, मोटिवेशन, फैक्ट्स,डिजिटल मार्केटिंग आदि.
What is blogging in Hindi?
What is blogging in Hindi : ब्लॉग के लिए किसी विशिष्ट विषय पर ब्लॉग पोस्ट लिखना ,उसे प्रकाशित करना, अच्छे से डिजाइन करना, SEO करना , और प्रबंधित करना ब्लॉगिंग कहलाता है.इसका मतलब होता है वो सभी कार्य करना जो एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग में नियमित रूप से करता है।
Blogging meaning in hindi
ब्लॉगिंग का मतलब है – वेब लॉग (Web Log) लिखना या अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव और दृष्टिकोणों को इंटरनेट पर एक Blog वेबसाइट या प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से साझा करना। ब्लॉगिंग एक उपयुक्त माध्यम है जिससे आप अपनी क्रिएटिविटी को कई तरीके से प्रकट कर सकते हैं, दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ सकते हैं, और विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकते हैं।
Who are blogger?
ब्लॉग लिखने वाला व्यक्ति जो किसी विषय पर ब्लॉग लिखता है उसे ब्लॉगर कहते हैं। दूसरी ओर Blogger नाम की एक वेबसाइट भी है जहां पर फ्री में ब्लॉग लिखा जाता है|
How to start blogging ?
What is blogging in Hindi: दोस्तों अभी तक हमने ऊपर जाना कि What is Blogging in Hindi.अब हम आगे बढ़ते हैं और जान ने की कोशिश करते हैं कि, क्या आप एक नए ब्लॉगर हैं? क्या अभी अभी ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हैं?
अगर आप का जवाब हां में है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं।
Step by Step प्रोसेस फॉर ब्लॉगिंग
Steps
- ब्लॉग का टॉपिक सेलेक्ट करे।
- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुने ।
- डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदे।
- वर्डप्रेस स्थापित करें।
- ब्लॉग के लिए डिजाइन सेटअप करें।
- सबसे अच्छा वर्डप्रेस प्लगइन स्थापित करें।
- अपना पहला ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें।
- अपने पोस्ट को शेयर करें।
- ब्लॉग को मोनेटाइज करें।
- ब्लॉग पर ट्रैफिक लाए।
Step 1:- Blog का Topic चुने।
What is Blogging in Hindi : दोस्तों , आपको अपना ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले Blog का विषय जिसे Niche कहते हैं ऊस सेलेक्ट करना होगा। Blog हमेशा एक Particular टॉपिक पर ही लिखना चाहिए ।
आप कभी भी मल्टीपल टॉपिक वाले Blog शुरू करने की मत सोचे क्योंकि आज के समय में इसमें सफलता मिलने की संभावना बहुत ही कम हैं|
Google भी सिंगल टॉपिक पर लिखे गए Blog / Websites को ही प्रेफर करता है|किसी Particular विषय पर लिखी गई Blog ही गूगल में रैंक करती है ।
अब लाख टके का सवाल यह उठाता है कि Blog के लिए विषय यानी Topic जिसे Niche कहते हैं उसे कैसे सेलेक्ट करें?
यहां पर कुछ ऐसे विशेष टिप्स दिए जा रहे हैं जिसको फॉलो करके आप अपने Blog का Topic सेलेक्ट कर सकते हैं-
- ब्लॉग के लिए ऐसा विषय चुनें जिसमे आपकी महारत हो ।
- वो विषय आपके दिल के करीब हो। यह कुछ भी हो सकता है जैसे फैशन, फिटनेस, वित्त, प्रौद्योगिकी, यात्रा, भोजन, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि ।
- विषय ऐसा सेलेक्ट करें जिस पर आप घंटों बातें कर सकते हो।
- ब्लॉग के लिए टॉपिक ऐसा सेलेक्ट करें जिसमें आपको पैशन हो।
- Blog का टॉपिक ऐसा सेलेक्ट करें जो बोरिंग ना हो,बल्कि दिलचस्प हो और आप उस पर 50 पोस्ट लिख सकते हों।
नए ब्लॉगर को मैं ये रिकमेन्डेशन करना चाहता हूं कि आप पेपर और पेन लेकर बैठे, और अपने पसंद का टॉपिक अपने नोटबुक में लिख ले।
आपकी सहायता के लिए मै यहाँ पर कुछ टॉपिक का ज़िक्र कर रहा हूँ –
फैशन | गवर्नमेंट जॉब्स | योर जर्नी | ऍप डेवलपमेंट |
फिटनेस | प्राइवेट जॉब्स | प्रोडक्ट्स comparision | वेबसाइट सिक्योरिटी |
मोटिवेशन | एंटरटेनमेंट | Reviews | आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस |
फैक्ट्स | ट्रेवल | टिप्स एंड ट्रिक्स | सॉफ्टवेयर reviews |
साइंटिफिक फैक्ट्स | फ़ूड एंड ड्रिंक | how to | ऑनलाइन कोर्सेज |
हेल्थ | ब्यूटी एंड फैशन | क्रिप्टो करेंसी | लैंग्वेज लर्निंग |
वैलनेस | रिलेशनशिप | ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी | पोलटिक्स |
पर्सनल केयर | गेमिंग | बजटिंग | स्पोर्ट्स |
फ़ूड | साइंस | सेविंग फॉर रिटायरमेंट | मूवी reviews |
रेसिपी | मेडिसिन | स्टार्टअप्स | टीवी शोज गाइड |
बिज़नेस | होम ओनरशिप | एंटरप्रेंयूर्शिप | सेलिब्रिटी गॉसिप |
फाइनेंस | डिज़ाइन एंड आर्किटेक्ट | फ्रीलांसिंग | सेलिब्रिटी इंटरव्यूज |
मार्केटिंग | लाइफस्टाइल एंड hobbies | ब्लॉग्गिंग | लोकल ट्रेवल टिप्स |
सेल्स | वेटलॉस | एफिलिएट मार्केटिंग | ट्रेवल गाइड |
डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट | पेट्स | how to make money online | रेस्टोरेंट एंड बार रिव्यु |
टेक्नोलॉजी | बैंकिंग एंड फाइनेंस | डिजिटल मार्केटिंग | डाइटिंग टिप्स |
एजुकेशन | LIC | SEO | vegan रेसिपी |
न्यूज़ | Mutual फंड्स | copy writing | healthy ईटिंग |
एग्जामिनेशन | शेयर मार्किट | वेब डिजाइनिंग | फैशन ट्रेंडिंग |
जॉब्स | इंटरव्यू | इ कॉमर्स | विमेंस हेल्थ |
अब इन विषयों में से जो आपका पसंदीदा टॉपिक हो, और जिस पे आप 50 पोस्ट लिख सकते हों उसे सेलेक्ट कर लें.
अब अपने पसंदीदा टॉपिक में से सारे पोस्ट का टाइटल लिखे , फिर एक एक करके पोस्ट का कंटेंट लिखे।
जैसे-जैसे आप ब्लॉग पोस्ट लिखेंगे वैसे-वैसे आपको कॉन्फिडेंस आता जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि Blog आपको किस Topic पर लिखना है।
सारांश:– सही Niche का चुनाव करना नए ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी है ताकि आपका ब्लॉग लाइव होने के बाद फेल होने की संभावना कम से कम हो ।
Step 2:- Blogging Platform चुने।
What is Blogging in Hindi : दोस्तों, ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए उपयुक्त ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करना जरूरी है ।
ब्लॉगिंग के कई प्लेटफॉर्म है जिसमे से blogger.com और WordPress प्रमुख है ।
ज्यादातर ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत blogger.com से करते हैं किंतु आगे चलकर वह प्रोफेशनल Blogging के लिए WordPress में शिफ्ट हो जाते हैं ।
- Blogger .com पर ब्लॉग कैसे बनाये।
- The Ultimate Guide: How to Earn Money from Blogging in India | Expert Tips and Strategies
- 10 Profitable Blog Niches that You’ll Love Writing About
- 15 Best Blogging Tools to Grow Your Blog in 2023
WordPress और Blogger में से WordPress ज्यादा पॉपुलर है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है ।
एक रोचक तथ्य मैं यह बताना चाहता हूं कि दुनिया का 37 प्रतिशत वेबसाइट WorPress से संचालित है।
सारांश:- ब्लॉगिंग को सीखने के लिए आप blogger.com पर Blog बना सकते हैं किंतु प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के लिए WordPress बेस्ट है
Steps 3:-Domain Name और Hosting ख़रीदे।
What is Blogging in Hindi : Blog के लिए हमें एक Domain और Hosting की अवश्यकता होती है, जिसे हम Go daddy, Hostinger , Bluehost , इत्यादी डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी से खरीद सकते है.पर मेरी सलाह आप को यह है की आप डोमेन और होस्टिंग BLUEHOST से ख़रीदे।
डोमेन नेम ब्लॉग का यूआरएल होता है जिसे ब्लॉग पढ़ने वाला ब्राउज़र में टाइप कर के खोलता है.
ब्लॉग या वेबसाइट को लाइव करने के लिए हम जिस वेब स्पेस का उपयोग करते हैं उसे होस्टिंग कहते हैं.इसका उपयोग वेब सर्वर पर ब्लॉग/वेबसाइट का डेटा और फाइल स्टोर करने के लिए किया जाता है.
डोमेन नाम सेलेक्ट करने के लिए हमें निमन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- डोमेन नेम ऐसा हो जिसका उच्चारण करना आसन हो
- नाम छोटा होना चाहिए जिसे याद रखना आसान हो
- डोमेन नेम टाइप करना आसन हो
- नाम ऐसा हो जिससे ब्रांड बनाने में आसनी हो
उदाहरण के लिए maatrbhasha.com आदि ब्लॉग का डोमेन और यूआरएल है।
गूगल में Blog को रैंक करने के लिए ब्लॉग का एक अच्छा सा नाम होना जरूरी है।निचे दिए गए बातों का ध्यान रख कर आप अपने ब्लॉग का एक अच्छा सा नाम रख सकते हैं।
- याद रखे हमेशा .com डोमेन ही ले
- .in,.net,.co.in,.org आदि डोमेन लेने से भी आप का काम चल जाएगा, परंतु इनहे गूगल में रैंक करने में मुश्किल हो सकता है.
- डोमेन नेम काफी लांबा ना हो बल्की 10 से 12 कैरेक्टर तक का हो.छोटा सा जिसे याद रखना और टाइप करना आसान हो.
- डोमेन नेम कन्फ्यूजिंग ना हो बाल्की क्लियर हो और उसका उच्चारण करना आसन हो
Blog के success होने में, उसके नाम का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए Blog का नाम काफी सोच समझ कर रखना चाहिए।
आप चाहें तो कोई भी सामान्य नाम रख सकते हैं या ब्लॉगर अपने नाम से भी ब्लॉग शुरू कर सकता हैं।
अगर आप अपने नाम को ब्रांड के रूप में प्रदर्शित करना चाहते हैं तो अपने नाम से भी डोमेन बुक करा सकते हैं और उसपर व्यक्तिगत पोर्टफोलियो बना सकते हैं।
Web Hosting:
What is Blogging in Hindi : होस्टिंग, वेब सर्वर पर मोजुद स्टोरेज होती है जहां पर हमारे Blog/ Website के Images, Text और Design Files(Themes ) store रहते हैं। इस तरह हमरे ब्लॉग 24*7 लाइव रहते हैं।
यहाँ पर मैं आप को Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए सिफारिश करूंगा, क्योंकि एक तो इसकी सर्विसेज सब से अच्छी है और दूसरी ये बहुत ही सस्ती भी है। यहां पर आप 3000 से भी कम में 1 साल के लिए होस्टिंग ले सकते हैं,जिसमे आप 100 ब्लॉग/वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं।
Hostinger एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है। इसमें नीचे दी गई सारे फीचर्स मोजुद रहती है और इस प्लान की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें वर्डप्रेस प्री इनस्टॉल होता है।
- Free SSL
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Storage
- 1 Free Domain
- HPanel का उपयोग करना आसान है
- Live Chat समर्थन
- 30 Days Money Back Guarantee.
सब से अच्छी बात ये है कि ये सब सुविधा हमें काफी कम कीमत पर मिल जाती है, और इस पर हमे वर्डप्रेस भी इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है,क्योंकी इस पे पहले से ही वर्डप्रेस इंस्टाल होती है।
Step 4- WordPress Install करें
What is Blogging in Hindi : अब बारी है अपने डोमेन पे WordPress Install करने की,अब हमे अपने CPanel में जाकार डोमेन सेलेक्ट कर वर्डप्रेस इंस्टाल करना होगा। अगर आपने होस्टिंगर की वर्डप्रेस स्टार्टर प्लान लिया है तो आपको वर्डप्रेस इंस्टाल करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसपर वर्डप्रेस प्री-इंस्टॉल है।
वर्डप्रेस इंस्टाल और एक्टिवेट होने के बाद अब ब्लॉग फर्स्ट पोस्ट पब्लिश करने के लिए तैयार है। पर अभी कुछ चीज है जिन्हे सेटअप करके अपने ब्लॉग को परफेक्ट बना सकते हैं।
Step 5-ब्लॉग का डिजाइन सेटअप करें
What is Blogging in Hindi : वर्डप्रेस में रेडीमेड डिजाइन को थीम कहते हैं, जो सभी ब्लॉग के लिए उपलब्ध होते हैं। ब्लॉग का डिजाइन सेटअप करना बहुत महात्वपूर्ण Step है। इससे ब्लॉग का लुक और फील निखर कर सामने आता है और Blog आकर्षक दिखता है।
अच्छी थीम का इस्तेमाल करने से होता ये है कि विजिटर आपके ब्लॉग पर बार-बार विजिट करते हैं और उस ब्लॉग को हमेशा याद रखते हैं ।
वर्डप्रेस थीम दो प्रकार के होते हैं-
- मुफ्त थीम
- प्रीमियम थीम
What is Blogging in Hindi : यहाँ पे मैं आप को प्रीमियम थीम use करने की सलाह दूंगा । प्रीमियम थीम हमें खरीदनी पड़ती है,इसे हमें कस्टमाइज करने की पूरी छूट साथ ही साथ फुल सपोर्ट और गाइड भी मिलती है।
आप चाहें तो मुफ्त थीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर free themes पर कुछ Restriction होते हैं ।
वर्डप्रेस में स्टार्ट करने के लिए कुछ थीम का ज़िक्र कर रहा हूँ , इसका इस्तमाल करके आप अपना ब्लॉग बनाने का सफर Start कर सकते हैं-
Astra
एक लाइटवेट थीम है और न्यू ब्लॉगर्स के लिए बेस्ट है। इसका इस्तमाल किसी भी वेबसाइट/ब्लॉग के लिए किया जा सकता है।
Astra थीम काफी सिंपल है और इसका इस्तमाल करके आप काफी कम समय में अपना Blog बना सकते हैं ।
Colormag
यह भी वर्डप्रेस की एक थी मैं जिसका इस्तमाल करना काफी आसान है । मैंने भी अपने ब्लॉग maatrbhasha.com में इसी थीम का उपयोग किया है।
Genesis
यह भी एक वर्डप्रेस थीम है जो काफी आकर्षक है.इसका भी इस्तमाल करना काफी आसन है ।
और भी बहुत सारे थीम से जिसका इस्तमाल करके आप अपना Blog बना सकते हैं
Step-6:Installed WordPress plugins.
What is Blogging in Hindi : WordPress में बहुत सारे Plugins होते हैं. ये Plugins छोटे-छोटे सॉफ्टवेयर कोड को कहते हैं जिसका इस्तमाल करके हम अपने ब्लॉग की कार्यक्षमता को बढ़ा सकते हैं.
यहां पर मैं कुछPlugins का जिक्र कर रहा हूं जिने अपने ब्लॉग में जरूर इंस्टॉल करना चाहिए।
- Yoast SEO
- Jetpack
- Short Pixel
- MonsterInsights
- Optimole
- WP Rocket
ऊपर दिए गए Plugins के अलावा भी वर्डप्रेस में ढेर सारे Plugins हैं , जिसका इस्तेमाल आप समय समय पर कर सकते हैं।
Step-7 : अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें
What is Blogging in Hindi : अब बारी है अपने पहले ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने की. अपने Niche के अनुसारब्लॉग पोस्ट लिखे| कुछ बातों का जिक्र कर रहा हूं जिनहें फॉलो करेंगे तो वो गलती आप नहीं करेंगे जो कि नए ब्लॉगर पोस्ट लिखने में अक्सर करते हैं.
- अपने ब्लॉग पोस्ट को आम बोलचाल की भाषा में लिखें।
- ऐसा प्रतीत हो कि आप अपने दोस्त से बात कर रहे हैं जो आपके पास बैठा है।
- विषय के सभी पहलुओं को कवर करना जरूरी है।
- पोस्ट में कम से कम 1000 से लेकर 3000 प्लस शब्द होने चाहिए।
- गूगल से इमेज कॉपी ना करें बल्कि canva में अपना इमेज खुद बनाएं।
- कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां से आप फ्री स्टॉक इमेज ले सकते हैं जैसे की unsplash.com,burst.com,pexels.com आदि।
- रिलेटेड यूट्यूब videos को अपने ब्लॉग पोस्ट में embed करें
Step-8: महत्वपूर्ण Pages Add करें
What is Blogging in Hindi :अपने ब्लॉग के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज Add करना जरूरी है, जैसे कि अबाउट मी, कॉन्टैक्ट अस पेज।
About me -इस पेज में ब्लॉग के लेखक के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। जैसे कि ब्लॉगर का नाम, पेशा, डिग्री, अनुभव, ब्लॉग शुरू होने की तारीख, ब्लॉग लेखक का चित्र आदि।
Contact us – इस पेज में ब्लॉगर का एड्रेस , contact no ,email address ,लोकेशन मैप की जानकारी दी जाती है। इस पेज पर ब्लॉगर की पुरी कॉन्टैक्ट डिटेल जैसे की एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, व्हाट्सएप नंबर इत्यादि लिखी जाती है, साथ ही एक कॉन्टैक्ट फॉर्म भी होता है जिससे आप मैसेज करके ब्लॉगर से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
इन दोनो पेज के अलावा हमें और भी पेजेज जैसे की – प्राइवेसी पॉलिसी, डिस्क्लोजर पेज, डिस्क्लेमर पेज, टर्म एंड कंडीशन पेज इत्यादि भी बनाने पडेंगे.
अगर हमें अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक कराना है तो,हमें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( SEO ) पर विशेष ध्यान देना होगा.
Steps 9-ब्लॉग पे ट्रैफिक लाएं
What is Blogging in Hindi :अब आपका पहला ब्लॉग पोस्ट लाइव हो चूका है, अब आपका अगला कदम है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ब्लॉग को गूगल सर्च में visible कर सकते हैं.ब्लॉग पे ट्रैफिक बढ़ाने के कई तकनीक है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने नए ब्लॉग पे ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं.
- कीवर्ड रिसर्च करें
- हाई क्वालिटी कंटेंट लिखें
- seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखे
- catchy टाइटल लिखें
- schema Markup का use करें
- पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें
- ब्लॉग को फ़ास्ट लोडिंग होना चाहिए
Steps 10. अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने शेयर करें।
अब हमें जरूरत है अपने ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर करने की, इसके लिए हमें facebook page , ट्विटर अकाउंट, Linkedin अकाउंट ,और इंस्टाग्राम अकाउंट की जरूरत पड़ेगी.
Conclusion
What is Blogging in Hindi : ब्लॉग एक प्रकार का वेबसाइट है जहाँ पर लोग अपने विचारो को सरल भाषा में फ्रेंडली टोन में प्रकट करते हैं.नया ब्लॉग बनाने के लिए हमें डोमेन/होस्टिंग खरीदने से लेकर ब्लॉग को सोशल मीडिया पर प्रोमोट करने तक कई स्टेप्स से होकर गुज़रना पड़ता है।
दोस्तों ये आर्टिकल What is Blogging in Hindi आप को कैसी लगी हमें ज़रूर बतायें।
मेरा आप सभी लोगों से गुजारिश है कि अगर ऊपर दी गई जानकारी What is Blogging in Hindi आपको पसंद आई हो तो आप इसे आस पड़ोस, दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शेयर करें, ताकी उनके बीच नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जागरुकता बढ़े और सभी लोग इससे लाभन्वित हो।
अगर ऊपर के लेख What is Blogging in Hindi को पढ़कर आपके मन में कोई भी शंका हो तो, बेझिझक आप कमेंट लिख कर हमें भेज सकते हैं, मैं ज़रूर इसका जवाब देने की कोशिश करूंगा.
यह लेख आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपके कमेंट से हमें अपने कंटेंट को सुधारने का मौका मिलेगा
कृपा कर मेरे पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, व्हाट्सएप पर शेयर कर दें.
Your writing has an inspiring and motivating tone. It encouraged me to take action. Well-written!
I really enjoyed reading this blog. It’s short and yet full of valuable details. Thanks! Well done!
Howdy, would you mind letting me know which web host you’re utilizing? I’ve loaded your blog in 3 completely different web browsers, and I must say this blog loads a lot quicker then most. Can you suggest a good internet hosting provider at a reasonable price?
I appreciate the time and effort you’ve put into compiling this content. Thanks for sharing it with us.
I appreciate the effort you put into creating this content. It’s informative and well-written. Nice job!
Kudos to the author for delivering such an informative piece. Thanks for sharing your knowledge!